India News (इंडिया न्यूज़), FIFA Women’s World Cup 2023: महिला फीफा विश्व कप 2023 की मेजबानी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया कर रहे है। महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 में बड़ी टीमों का छोड़ा प्रर्दशन देखने को मिला है। वहीं छोटी टीमों ने शानदार प्रर्दशन के दम पर अंतिम 8 में जगह बनाने में कामयाब रही है। दो बार की चैंपियन अमेरिका और दो बार की चैंपियन जर्मनी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कनाडा और छठा विश्व कप खेल रहीं मार्ता की ब्राजील महिला फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी। महिला फीफा विश्व कप की क्वार्टर फाइनल लाइनअप तैयार है, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही ऐसी टीम है, जिसने पहले भी विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। यह टीम 2011 की चैंपियन जापान है, जिसने इस टूर्नामेंट में अब तक एक ही गोल ही खाया है। स्पेन और कोलंबिया दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने पहली बार विश्व कप के अंतिम-8 में जगह बनाई है, जबकि सबसे ऊंची वरीय की टीम स्वीडन है। विश्व नंबर तीन स्वीडन को अंतिम-8 में जापान से खेलना है।
जापान क्वार्टर में जगह बनाने वाली एकमात्र एशियाई टीम
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली स्वीडन एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सभी नौ विश्व कप में शिरकत की है, साथ ही तीन बार सेमीफाइनल मे जगह बनाई है। 2019 के पिछले विश्व कप में भी उसने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। स्वीडन ने 2015 और 2019 में विश्व कप जीतने वाली अमेरिका को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित किया। उसका मुकाबला 11 अगस्त को ऑकलैंड में जापान के साथ होगा। 2011 के विश्व कप के सेमीफाइनल में जापान ने स्वीडन को पराजित किया था। यह विश्व कप में उसकी स्वीडन के साथ तीसरी भिड़ंत होगी। जापान क्वार्टर में जगह बनाने वाली एकमात्र एशियाई टीम है।
स्पेन ने पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
स्पेन ने पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उसने अपने ग्रुप में जांबिया और कोस्टारिका को परास्त किया, लेकिन जापान से उसे हार मिली। हालांकि नॉकआउट में उसने स्विटजरलैंड को 5-1 से पराजित किया। स्पेन 11 अगस्त को नीदरलैंड के साथ वेलिंग्टन में खेलेगी। नीदरलैंड ने पहली बार 2015 में विश्व कप खेला और नॉकआउट दौर में प्रवेश किया। 2019 में वह फाइनल में पहुंची, जहां उसे अमेरिका से हार मिली। नीदरलैंड को इस बार भी मजबूत माना जा रहा है।
क्वार्टर फाइनल में सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बनाई जगह
सहमेजबान ऑस्ट्रेलिया तीन बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। उसे 12 अगस्त को अंतिम-8 में ब्रिस्बेन में फ्रांस के साथ भिडऩा है। फ्रांस पिछले 18 में से 16 मैच जीत चुकी है, लेकिन विश्व कप से एक माह पहले दोस्ताना मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस पर 1-0 से हैरत भरी जीत दर्ज की थी। इस क्वार्टर फाइनल में 75 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। फ्रांस की टीम के कोच कतर फीफा विश्व कप में सऊदी अरब के कोच रहे हर्व रेनार्ड हैं। उनकी कोचिंग में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना पर हैरतअंगेज जीत दर्ज की थी।
दिग्गजों के बाहर होने के बाद यूरोपियन चैंपियन