India News (इंडिया न्यूज़), India-Pakistan, बेंगलुरू: भारत और पाकिस्तान का कोई भी मैच हो वह सिर्फ मैच नहीं होता लोगों की भावनाएं भी इससे जुड़ी होती है। अक्सर देखा गया की लोग भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते। कुछ ऐसा ही बेंगलुरू में देखने को मिला। यहां फुटबॉल मैच हो रहा था। मैच के दौरन भारत के हेड कोच इगोर स्टीमैक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्लाह इकबाल के थ्रो-इन का विरोध किया, इसके बाद तो मैच में लड़ाई हो गई।

  • भारत जीता मैच
  • कोच से हुई बदतमीजी
  • दोनों कोचों को बाहर किया गया

मैच में भारत पाकिस्तान से 2-0 से आगे था और मुकाबला अपने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में था। पाकिस्तानी डिफेंडर अब्दुल्लाह इकबाल थ्रो इन करने ही वाले थे की भारत के हेड कोच ने उनके पास जाकर बॉल को हिट कर दिया इसके बाद जो बवाल मचा। कोच के साथ धक्की-मुक्की की गई।

भारतीय खिलाड़ियों ने दिया जवाब

अपने कोच के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियाों की धक्का- मु्क्की देख, भारतीय खिलाड़ीभी कूद पड़े। यह मैच SAFF चैंपियनशिप का मुकाबला था, इसमें 8 देशों की टीम खेलती है। झड़प के बाद भारत के हेड कोच को रेड कार्ड और पाकिस्तान के कोच को येलो कार्ड दिखाया गयाष भारत ने फुटबॉल मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराया।

यह भी पढ़े-