इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

First Hat trick in T-20 International:क्रिकेट में कई तरह के रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम है। ब्रेट ली को अंतरराष्ट्रीय टी-20 की पहली हैट्रिक लेने का खिताब जाता है। 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेट ली ने यह कारनामा किया था। जिसके चलते आस्ट्रेलिया ने यह मैच काफी आसानी से जीत लिया था। इसके साथ ही ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा था। ब्रेट ली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में यह उपलब्धि हासिल की थी। बांग्लादेश की पारी 108/3 से 108/6 पर आ गई और अंत में 20 ओवर में 123/8 पर सिमट गई।

17वें ओवर में ली हैट्रिक (First Hat trick in T-20 International)

टूर्नामेंट के दौरान वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। 16 सितंबर, 2007 को आस्ट्रेलिया ने केपटाउन में ग्रुप स्टेज मैच में ली ने यह कारनाम किया था। ली ने पारी के 17वें ओवर में सबसे पहले शाकिब अल हसन, उसके बाद मशरफे मोर्तजा और फिर आलोक कपाली को अपना शिकार बनाया। ली की घातक गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश 123 पर ही बना पाया और आस्ट्रेलिया ने यह मैच आसानी से जीत लिया। मैच में ली ने 27 रन दिए थे। आस्ट्रेलिया ने 36 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया।

https://indianews.in/t20-world-cup-team-india-2021/

टी-20 में 14 बार ली गई हैट्रिक (First Hat trick in T-20 International)

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अब तक 14 बार हैट्रिक ली जा चुकी है। हाल ही में आस्ट्रेलिया के ही नाथन एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हैट्रिक लिया था।

मलिंगा ने दो बार किया कारनामा (First Hat trick in T-20 International)

अपनी स्टीक यॉर्कर के लिए मशहूर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक दो बार यह कारनामा किया है। उन्होंने यह हैट्रिक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ ली थी।

Read More: Highest Score in international T-20 History अंतरराष्ट्रीय टी-20 इतिहास में सर्वोच्च स्कोर

Connect With Us : Twitter Facebook