इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
First Time England Beat West Indies in T20 World Cup: इंग्लैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज की टीम को मात्र 55 रन पर आउट कर दिया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा दिया।
विश्व कप टी20 में यह पहला मौका था जब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया हो।इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद के खाते में चार विकेट आई। वहीं इंडीज का कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया जिसने प्रशसंकों को काफी निराश किया। टेस्ट मैच खेलने वाले किसी भी देश का टी20 में यह सबसे कम स्कोर है। वहीं अगर ओवरआॅल टी20 की बात करें तो यह तीसरा सबसे कम स्कोर है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पारी भी शुरू में लड़खड़ाई। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी 39 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। जेसन रॉय (11), जॉनी बेयरस्टो (9), मोइन अली (3) और लियाम लिविंगस्टन (1) के स्कोर पर आउट हो गए। जोस बटलर ने 22 गेंदों पर नाबाद 24 और कैप्टन मोर्गन नाबाद 7 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड पिछले 5 मैच हार चुका है। जिसके बाद यह उनकी पहली जीत है। वहीं मैच में दो विकेट लेने वाले मोइन अली को ‘मैन आॅफ द मैच’ चुना गया। यह छठा मौका रहा जब मोइन अली को टी-20 फॉर्मेट में मैन आफ द मैच मिला हो।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पूर्व विश्व चैंपियन ने शर्मनाक खेल दिखाया। कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। सिर्फ क्रिस गेल ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वेस्टइंडीज की टीम ने 14.2 ओवर के खेल में सिर्फ 55 रन बनाए। एविन लेविस (6), लेंडल सिमंस (3), शिमरोन हेटमायर (9), आंद्रे रसेल (0), ड्वेन ब्रावो (5), किरोन पोलार्ड (6), निकोलस पूरन (1) पर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 4 विकेट चटकाए।
Read More : 5 controversial moments in Ind vs Pak clashes भारत और पाकिस्तान के बीच 5 विवाद, आपस में भिड़े खिलाड़ी
India News (इंडिया न्यूज),Riga Sugar Mill: सीतामढ़ी जिले में 4 साल से बंद रीगा चीनी…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को…
India News (इंडिया न्यूज),Doctor Committed Suicide: पटना के IGIMS के PG डॉक्टर ने मंगलवार को…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में क्रिसमस के जश्न के मौके पर रोड पर…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar New Governor: आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) को बिहार का…