इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली।

हार्दिक पांड्या ((Hardik Pandya)) बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पहुंच गए जहां वह अगले दो दिन में फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे, ताकि आगामी आइपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की अगुआई के लिए हरी झंडी मिल जाए।

(Fitness Test: Hardik Pandya reaches NCA for fitness test)

Gujarat Titans

Also Read: http://IPL 2022: आरसीबी ने लांच की अपनी नई जर्सी

परीक्षण के दौरान सबसे दिलचस्प पहलू होगा कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को लुभावनी लीग में अपनी टीम के लिए पूरी तरह से कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की मंजूरी मिलती है या नहीं। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

Also Read: https://indianews.in/kaam-ki-baat/rajasthan-royals/

BCCI के अनुसार

हार्दिक (Hardik) अगले दो दिन तक एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे। वह केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें फिटनेस परीक्षण पास करना जरूरी होगा, क्योंकि अब यह पिछले कुछ समय से अनिवार्य हो गया है। पिछले साल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी कंधे की चोट के बाद आइपीएल (IPL) में खेलने से पहले फिटनेस परीक्षण के लिए उपस्थित हुए थे।’

Also Read: https://indianews.in/ipl-2022/dc-schedule-for-ipl-2022/

Connect With Us: Twitter । Facebook