India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS Test series: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया इस साल नवंबर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसका आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में होगा। बता दें, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 2 बार और अपने घर में भी 2 बार हराया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया शेड्यूल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार, 26 मार्च को इस सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया।
- 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट होगा।
- दूसरा 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट खेला जाएगा।
- तीसरा ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से होगा।
- चौथा मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा।
- आखिरी यानी पांचवां टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।
भारत के अलावा पाकिस्तान टीम भी 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
भारत की आखिरी अवे सीरीज
WTC के एक सीजन में हर टीम को 2 साल के अंदर में 6 सीरीज खेलनी होती हैं। इस दौरान किसी भी टीम को तीन अपने घर में और तीन घर के बाहर। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023-25 साइकल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आखिरी अवे यानी घर से बाहर सीरीज खेलेगी।
भारत ने WTC के 9 में से 6 मैच जीते
भारतीय क्रिकेट टीम अब तक WTC साइकल में 3 में से 2 सीरीज जीत चुकी है। इंडियन टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और मात्र 2 में हार का मुह देखना पड़ा है।