इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Memes on AFG vs NZ Match: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच अबुधाबी में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मैच बहुत ही महत्व रखता है। अगर अफगानिस्तान यह मैच जीतता है तो भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते खुल जाएंगे। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम जीतती है तो भारत का सफर टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में कल 8 नवम्बर को खत्म हो जाएगा। भारत का इस टूर्नामेंट में आखिरी मैच कल सोमवार को नामीबिया से है। इसलिए भारतीय समर्थक आज के मैच में अफगानिस्तान की जीत पर जोर लगा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले पर टिक गई हैं।
अफगानिस्तान के लिए मैच अहम Memes on AFG vs NZ Match
यह मैच अफगानिस्तान के लिए भी काफी अहम है। यदि अफगानिस्तान जीतता है तो न केवल भारत बल्कि अफगानिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल की राह बन सकती है। इसलिए अफगानिस्तान इस मैच को अपने लिए भी जीतना चाहता है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है। लेकिन इस टूनार्मेंट में जिस प्रकार अफगानिस्तान की टीम ने प्रदर्शन किया है, उसे हल्के में लेना बड़ी गलती होगी। सोशल मीडिया पर इस मैच के मीम्स की बाढ़ आ गई है। चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस कैसे-कैसे मीम्स बना रहे हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook