India News (इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को नया बॉलिंग कोच भी मिल गया है। साउथ अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बना दिए गए है। मोर्कल को हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद बताया जा रहा है। इसके साथ ही गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो विदेशी कोच की जरूरत पर सवाल उठा रहे हैं।
‘भारतीय टीम का कोच भारतीय होना चाहिए’
बीसीसीआई ने बुधवार को मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की जानकारी दी। मोर्कल का नाम फाइनल होने के बाद गौतम गंभीर का 2022 का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में गंभीर कह रहे हैं, ‘भारतीय टीम का कोच भारतीय होना चाहिए। यह भावनाओं का मामला है। विदेशी कोच, जिन्हें यहां बहुत महत्व दिया जाता है, वे यहां केवल पैसा कमाने के लिए आते हैं। लेकिन एक अच्छी बात जो हो सकती थी और पिछले छह सालों में हुई है, वह यह है कि अब केवल भारतीय खिलाड़ियों को ही कोच बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि यह सिलसिला जारी रहेगा।’
डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर कांग्रेस ने ममता सरकार पर लागया आरोप, कहा-अपराध को…
IPL में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं तीनों
गौतम गंभीर के भारतीय टीम का नया कोच बनने के बाद कोचिंग स्टाफ के कई सदस्य बदल गए हैं। अभिषेक नायर और रेयान टेन डोएशेट पहले ही टीम इंडिया से जुड़ चुके थे। अब मोर्ने मोर्कल का नाम भी फाइनल हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक नायर, रेयान टेन डोएशेट और मोर्ने मोर्कल तीनों पहले ही आईपीएल में गौतम के साथ काम कर चुके हैं।
19 सितंबर से शुरू हो रहा भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्ने मोर्कल का पहला काम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा।
Hardik Pandya को छोड़ने के बाद पूरी तरह से बदल गई Natasa, नया वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश