India News(इंडिया न्यूज), IPL 2025 New Rules: आईपीएल 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा विदेशी खिलाड़ी रहे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल में सख्त नियम लागू हो सकता है। यह नियम उन विदेशी खिलाड़ियों के लिए होगा जो नीलामी में बिकने के बाद अपना नाम वापस ले लेंगे। ऐसे खिलाड़ियों पर दो साल तक का बैन भी लग सकता है। हालांकि, इस पर अभी फैसला होना बाकी है।
विदेशी खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से नाराज है फैचाइंजी
दरअसल, आईपीएल टीमें विदेशी खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से काफी नाराज हैं। बैठक में इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मालिकों ने सुझाव दिया है कि बिना किसी ठोस कारण के नाम वापस लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगा दिया जाना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 10 फ्रेंचाइजी इस पर सहमत हो गई हैं। कई बार खिलाड़ी नीलामी में बिकने के बाद आईपीएल में खेलने से मना कर देते हैं।
क्या विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी को लेकर चाल चलते हैं?
ऐसा भी मामला सामने आया है कि कई खिलाड़ी मेगा नीलामी में हिस्सा नहीं लेते हैं। लेकिन वे मिनी नीलामी के लिए अपना नाम दे देते हैं। मेगा नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी होते हैं। ऐसे में मेगा नीलामी में ज्यादातर खिलाड़ियों पर बहुत बड़ी बोली नहीं लगाई जाती है। लेकिन मिनी नीलामी में बड़े खिलाड़ी कम होते हैं। इसलिए यहां ज्यादा पैसे मिलने की संभावना है। 2022 में हुए पिछले मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा बोली 15.25 करोड़ रुपये की लगी थी. जबकि पिछले मिनी नीलामी में मिशेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके थे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीमें नए नियमों को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।