भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार(cricketer Suryakumar Yadav) यादव इन दिनों अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। पिछला साल सूर्यकुमार यादव के लिए क्रिकेटिंग करियर का अबतक का सबसे सुनहरा वर्ष रहा। इस दौरान उन्होंने 31 टी20 इंटरनेशनल मैच में 46.56 के औसत से 1156 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने ये पूरा कारनामा 187.43 की असाधारण इकॉनमी से किया। उनकी जिस खासियत ने सबका ध्यान खींचा वह है मैदान पर 360 डिग्री पर खेलने की उनकी काबिलियत। इसी वजह से फैंस के साथ-साथ तमाम दिग्गज भी उन्हें हर फॉर्मेट में मौका देने की मांग करते रहे हैं। 

 

सूर्या को टेस्ट में मौका मिले- रैना

सूर्या को खेल के हर फॉर्मेट में खिलाने की पैरवी करने वालों में नया नाम भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का जुड़ा है। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि वह वक्त आ गया है जब उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मौका दिया जाना चाहिए। इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने गौतम गंभीर ने सूर्या को तीनों फार्मेट में खिलाने की बात की थी।

 

सूर्यकुमार बना सकते हैं दोहरा शतक- रैना

बता दें कि सूर्यकुमार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में पहले ही शामिल किया जा चुका है। रैना ने कहा, ” जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, जिस तरह से वह मैदान पर इरादे दिखते हैं, जिस तरह से उनके अंदर अलग-अलग शॉट्स की काबिलियत है, इसके अलावा सूर्या जिस तरीके से मैदान उपयोग करते हैं, मुझे विश्वास  है कि इस चीज उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी सफल बनाएगा।” अंत में उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने से उन्हें वनडे मैचों में एक और प्रतिष्ठा मिलेगी और साथ ही कुछ स्थिरता भी मिलेगी। वह कई शतक और फिर 200 रन बनाएंगे।” यह बात रैना के जियो सिनेमा पर एक कार्यक्रम के दौरान कही है।