India News(इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir: भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने जा रहा है । इसके बाद कोच के लिए BCCI की पहली पसंद गौतम गंभीर माने जा रहे हैं इनका कोच बनना तकरीबन तय भी माना जा रहा है। गौतम गंभीर ने बतौर खिलाड़ी टीम में काफी योगदान दिया है। 2011 के वर्ल्ड में उनके बल्ले से निकली 97 रन की पारी को आज भी याद किया जाता है। जिसकी मदद से भारतीय टीम खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही।। लेकिन हाल ही में गौतम ने बताया कि उनको अपने लंबे क्रिकेट करियर में इस बात का अफसोस हमेशा रहेगा वह वर्ल्ड में खेले गए अपने पारी को खत्म नहीं कर पाए।

गौतम गंभीर ने क्या कहा

गौतम गंभीर ने एक सेमिनार में कहा, ” 2011 वनडे विश्व कप फाइनल के मैच में काश मैनें अपने खेल पूरा कर लिया होता। उस गेम को पूरा करना मेरा काम था, ना कि किसी और को खेल को खत्म करने के लिए छोड़ना था। अगर मुझे समय को पीछे मुड़ना पड़े, तो मैं वापस जाऊंगा और आखिरी रन बनाऊंगा, चाहे मैंने कितने भी रन मुझे बनाए हों। गंभीर ने आगे कहा कि वह हमेशा प्रशंसकों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसके अलावा मुझे किसी भी तरह का कोई अफसोस नहीं है। मुझे छह मैचों में भारत की कप्तानी करने का सम्मान मिला जिसको मेनें पूरी क्षमता के साथ निभाया। मेरा काम अपने देश को जीत दिलाना था और मैं जिस भी टीम के लिए खेलूं, उसे जीत दिलाना था।”

Gautam Gambhir की पत्नी लुक्स में देती है बी-टाउन अभिनेत्रियों को टक्कर, कौन है Natasha? – IndiaNews

धोनी के विशाल छक्के के साथ भारत जीता था मैच

भारत और श्रीलंका के बीच 2011 वनडे विश्व कप फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था। जिसमें गौतम गंभीर ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली, उन्होंने 122 गेंदों पर 97 रन बनाए, जो भारतीय टीम के लिए सर्वोच्च स्कोर था। गौतम के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 79 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने मैच का समापन एक विशाल छक्के के साथ किया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

T20 World Cup: IND vs BAN मैच से पहले पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं, जानें क्या कहा-InidaNews