India News (इंडिया न्यूज़),Four Sri Lankan Players Is Covid Positive: एशिया कप 2023 (Asia Cup)को शुरु होने में कुछ ही समय बचा है। एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा है। जिसमें कुछ मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और कुछ मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। इसी बीच श्रीलंकाई टीम के 4 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है। इसमें 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान के मैदान पर होगा। वहीं श्रीलंका की टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेले के मैदान पर 31 अगस्त को खेलेगी। बता दे अभी तक आगामी टूर्नामेंट के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान अभी तक नहीं हुआ है।

ये खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

श्रीलंकाई टीम इस समय टूर्नामेंट की तैयारियों में लगी हुई है। इसी बीच रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज दुष्मांता चामीरा और वानिंदु हसरंगा के सहित टीम के 4 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने से 5 दिन पहले इन खिलाड़ियों का खेलना अब मुश्किल दिख रहा है।

प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे वानिंदु हसरंगा

यह भी पढ़ें-सचिन तेंदुलकर खेल चुके हैं पाकिस्तान की टीम की ओर से..