खेल

French Open 2024: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन में दूसरी बार खिताब पर किया कब्जा

India News (इंडिया न्यूज़), French Open 2024: विश्व की नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह दूसरी बार है जब सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। सात्विक-चिराग ने फाइनल में चीनी ताइपे के ली जे-हुई यांग और यांग पो-ह्वान को सीधे गेम में 21-13, 21-16 से हराया।

इस जोड़ी ने महज 36 मिनट में जीत की हासिल

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फाइनल में एकतरफा जीत हासिल की। इस जोड़ी ने पहला गेम महज 15 मिनट में 21-11 से जीत लिया। हालांकि दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली. एक समय गेम 5-5 से बराबरी पर था और ब्रेक के बाद चीनी ताइपे की जोड़ी ने 11-10 की बढ़त ले ली। लेकिन सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शानदार वापसी की और गेम 21-17 से जीत लिया।

ये भी पढ़े- S Jaishankar ने लिया विकसित भारत एम्बेस्डर वर्कशॉप में भाग, कहा- दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा

दूसरी बार फ्रेंच ओपन में जीत की हासिल

बता दें कि, भारतीय जोड़ी ने सीज़न की शुरुआत में मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन लियांग वेई केंग और वांग चांग की चीनी जोड़ी से हार गई थी। इंडिया ओपन के फाइनल में चिराग-सात्विक को विश्व चैंपियन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार उन्होंने खिताब नहीं हारा. इससे पहले इस भारतीय जोड़ी ने 2022 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और 2019 में उपविजेता रही थी।

ये भी पढ़े- Rajasthan में Live-In पार्टनर की बेटी का किया रेप, कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

34 minutes ago