खेल

Virat Kohli से लेकर तेंदुलकर तक, हेल्थ-एंग्जायटी से जूझे चुके हैं ये खिलाड़ी; एक ने दे दी जान

India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli and Sachin Tendulkar: डिप्रेशन से जूझ रहे क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने पिछले हफ्ते आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से खेल जगत में मानसिक स्वास्थ्य पर फिर से चर्चा हो रही है। हालांकि, यह ऐसा विषय है जिस पर कभी खुलकर चर्चा नहीं की जाती है। वह भी तब जब विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज और सफल क्रिकेटर भी चिंता या मानसिक स्वास्थ्य से जूझ चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल जैसे कई क्रिकेटर मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक ले चुके हैं।

ग्राहम थोर्प ने की आत्महत्या

इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले ग्राहम थोर्प का 5 अगस्त को निधन हो गया। पहले खबर आई कि यह एक सामान्य मौत थी। फिर ग्राहम थोर्प की पत्नी और बेटियों ने ‘द टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि आत्महत्या थी। इसके बाद से क्रिकेट जगत में कहा जा रहा है कि मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने की जरूरत है। हाल ही में कुछ बेहद सफल क्रिकेटर भी इससे जूझ चुके हैं।

Manu Bhaker और Neeraj Chopra में किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ, दोनों की कमाई जान चौक जाएंगे आप

पैनिक अटैक आते थे बेन स्टोक्स को

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य से जूझ चुके हैं। इसके चलते उन्होंने 2021 में छह महीने का ब्रेक भी लिया था। बेन स्टोक्स ने बताया कि उन्हें पैनिक अटैक भी आते रहे हैं। स्टोक्स अभी भी एंग्जाइटी के लिए दवाइयां लेते हैं।

2019 में ग्लेन मैक्सवेल ने लिया था ब्रेक

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी 2019 में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसके बाद तत्कालीन कोच जस्टिन लैंगर ने उनकी मदद की और उनका हौसला बढ़ाया। वापसी के बाद मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया।

क्रिकेट से दूर जाना चाहते थे कोहली

विराट कोहली 2014 में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पा रहे थे। विराट कोहली ने 2019 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘मैं मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था. मैं उन दिनों क्रिकेट से दूर जाना चाहता था।’ हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके बाद में सब ठीक हो गया।

सचिन तेंदुलकर को नहीं आती थी नींद

आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर भी एंग्जाइटी से जूझ चुके हैं। सचिन ने बताया है कि 10-12 साल तक ऐसा वक्त भी आया था जब मैच से पहले वाली रात उन्हें नींद नहीं आती थी। बाद में उन्होंने इसे अपनी तैयारी का हिस्सा माना। इसके बाद मैंने अपना ध्यान भटकाने के लिए खुद को दूसरी चीजों में व्यस्त रखना सीख लिया।

करियर के चरम पर ट्रॉट का संघर्ष

इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह भी तब, जब वे अपने करियर के चरम पर थे। जोनाथन ट्रॉट एक बार भारत दौरा बीच में ही छोड़कर इंग्लैंड लौट आए थे। लौटते समय उन्होंने इसका कारण भारत के मौसम और खाने को बताया था। बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वे डिप्रेशन से गुजर रहे थे।

इस खूंखार आतंकवादी के साथ दिखे Arshad Nadeem, वायरल तस्वीरों से मचा घमासान

Ankita Pandey

Recent Posts

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

5 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

5 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

6 hours ago

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

6 hours ago