India News (इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir: पूर्व ओपनर और वर्तमान में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर अपने गंभीर मिजाज के लिए जाने जाते हैं। गंभीर अक्सर अपने अग्रेसिव विहेवियर के लिए सुर्खियों में रहते हैं। मैदान के बाहर हो या अंदर वो अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। अपने खेल के दिनों में उन्हें कई बार मैदान में खिलाड़ियों से उलझते देखा गया है। इसके अलावा मैदान से बाहर उनके कई बयान विवादित रूप ले लेते हैं। गौतम गंभीर के गुस्से को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्तमान में कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने भी खुलासा किया है।
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट पर गौतम गंभीर को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है। आकाशा चोपड़ा ने कहा, गंभीर और हमारे बीच हमेशा कॉम्पिटशन रहता था। क्योंकि हम दोनों ओपनर थे और दोनों ही ओपनिंग स्लॉट के लिए लड़ रहे थे। वो शुरू से ही खेल के प्रति जुनूनी थे। हालांकि, वो बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते थे। गंभीर हमेशा ऐसे ही रहे हैं। उनका अपने गुस्से पर कोई कंट्रोल नहीं है। आकाश चोपड़ा ने आगे बताया कि उन्होंने एक बार मुझे बताया था कि, उनका सड़क पर अपनी गाड़ी चलाते समय ट्रक ड्राइवर से झगड़ा हो गया था और उन्होंने ट्रक ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया था। क्योंकि ट्रक ड्राइवर ने उनकी कार को ओवरटेक किया था। मैंने उनसे कहा कि वो एक ट्रक ड्राइवर है और तुम इतने छोटे आदमी हो।”
बात अगर गौतम गंभीर के अंतर्राष्ट्रीय करियर की करें तो ओपनिंग बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले। वही दूसरी तरफ, आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेले। दोनों ने ही डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए अपना अहम योगदान दिया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को चेन्नई और दूसरा 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: दिसंबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म…
Sign Of Damaged Liver: लिवर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखना हमारे समग्र स्वास्थ्य के…
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस को लगा है। दोनों…
Daan Ke Sahi Niyam: सनातन परंपरा में अन्न दान को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरायतरीन इलाके में…
Prosperity Mantra: ऐसा माना जाता है कि दिन की शुरुआत जितनी अच्छी होगी, पूरा दिन…