India News(इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान भले ही देरी से हुआ हो लेकिन वही हुआ जिसके अनुमान लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने कोच ने काफी पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो टीम इंडिया के कोच के पद से जल्द हट जाएंगे। ऐसे में खबरें आ रही थी कि गौतम गंभीर को कोच का पद दिया जा सकता है। इससे पहले गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में कोच रह चुके हैं, जो इस सीजन की विजेता भी रही थी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच को कितना पैकेज देने वाली है।
गंभीर और बीसीसीआई वेतन वार्ता के अंतिम चरण में हैं। जैसे ही गंभीर के पारिश्रमिक पर अंतिम फैसला हो जाएगा, बीसीसीआई नियुक्ति की घोषणा कर देगा। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के मुख्य कोच के वेतन को लेकर विकल्प खुले रखे हैं। जब बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, तो विज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि “पारिश्रमिक बातचीत योग्य और अनुभव के अनुरूप होगा।” गंभीर को द्रविड़ से ज्यादा वेतन मिलने की उम्मीद है। द्रविड़ का सालाना वेतन करीब 12 करोड़ रुपये था। देखना यह है कि गंभीर को कितने करोड़ मिलते हैं।
आपको बता दें कि अगर गंभीर टीम इंडिया के कोच बनते हैं तो यह राष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला कार्यभार होगा। वे अभी तक किसी टीम के मुख्य कोच नहीं रहे हैं। उनका कोचिंग का अनुभव आईपीएल में रहा है। उनकी मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी। इससे पहले वे दो सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर रहे थे। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा क्योंकि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है।
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…