इंडिया न्यूज(India News),Gautam Gambhir:गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए हैं। BCCI ने मंगलवार को गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा की। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। द्रविड़ के साथ ही उनके सहयोगी स्टाफ यानी बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं। बाकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कोच बदले जाने तय हैं।
सहयोगी स्टाफ पर BCCI से नहीं बनी बात
हालांकि बीसीसीआई के मुख्य कोच को अपना सहयोगी स्टाफ चुनने का अधिकार देता है, लेकिन गंभीर के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। पहले गंभीर विनय कुमार को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते थे, जिस पर बीसीसीआई ने इस पर अभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि बीसीसीआई ने फील्डिंग कोच की गंभीर की मांग को भी खारिज कर दिया है। गंभीर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जोंटी रोड्स को फील्डिंग कोच बनाना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ में किसी भी तरह के विदेशी कोच को शामिल नहीं करना चाहता है। पिछले कई सालों से बीसीसीआई भारतीय कोचों के साथ काम कर रहा है।
Daniil Medvedev Vs Carlos Alcaraz: जानें कब और कहां देखें विंबलडन 2024 सेमी फ़ाइनल मैच
भारतीय सपोर्ट स्टाफ रखना चाहती है BCCI
रिपोर्ट में सूत्र ने बताया कि रोड्स के नाम पर चर्चा हुई लेकिन बोर्ड ने फैसला किया कि सभी सपोर्ट स्टाफ सदस्य भारतीय होंगे। इससे एक बार फिर टी दिलीप के लिए दरवाजे खुल गए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शानदार काम किया। पिछले कोचिंग स्टाफ के सदस्य का अगले हेड कोच के कार्यकाल के दौरान काम करना कोई नई बात नहीं है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ 2019 वनडे विश्व कप के बाद शामिल हुए थे जब रवि शास्त्री हेड कोच थे और फिर द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद भी वे बल्लेबाजी कोच बने रहे।
गौरतलब है कि गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर के साथ सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन नजर आता है।