इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Gautam Gambhir): पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि, क्या हार्दिक पांड्या अब भारतीय टीम के कप्तान बनने की रेस में और प्लेयर्स से काफी आगे निकल गए हैं तो उन्होंने कहा की अगर रोहित शर्मा से टीम मैनेजमेंट आगे बढ़ना चाहती है तो फिर हार्दिक ही बेहतर विकल्प हैं.

‘हमें ये देखना होगा कि सेलेक्टर्स क्या वास्तव में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ गए हैं. जब रोहित वापस आएंगे तो फिर उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि सिर्फ एक आईसीसी टूर्नामेंट के आधार पर आप उनकी कप्तानी का आंकलन नहीं कर सकते हैं. अगर सेलेक्टर्स ने पहले ही रोहित, विराट और केएल राहुल को बता दिया है और कम्यूनिकेशन काफी क्लियर है कि टीम उनसे आगे निकल चुकी है तो फिर हार्दिक ही इस समय ऐसे प्लेयर हैं जो प्लेइंग इलेवन में फिट बैठते हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव हैं जो उनके उप कप्तान हो सकते हैं.’

Also Read: “इंसानियत नहीं है क्या आप लोगों में…’, ऋषभ पंत की बहन का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो