India News(इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir: नए कोच टीम इंडिया में एंट्री लेते ही केकेआर के खिलाड़ियों का किस्मत चमक चुकी है। बता दें कि भारतीय टीम के नए कोच के रूप में केकेआर के पूर्व कोच गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया है और 27 जुलाई से वो अपना पदाभार संभालेंगे। इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज दो फॉर्मेट में खेलने वाली है, टी20 और वनडे। टी20 सीरीज में कोच गंभीर ने केकेआर के खिलाड़ियों को मौका दिया है। बताया जा रहा है कि कोच गंभीर के साथ इन खिलाड़ियों के अच्छे रिश्ते रहे हैं और इसलिए वो उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका दे रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर ‘Deepak Hooda’, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी!
गौतम गंभीर लुुटा रहे केकेआर के लिए प्यार
गौतम गंभीर ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कप्तानी सूर्यकुमार के हाथ में सौंपी गई है और उपकप्तानी शुभमन गिल की। इस बीच इंडिया में श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को मौका मिला है। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी केकेआर में हैं।
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 59 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 2383 रन बनाए हैं। अय्यर ने 5 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। अय्यर टीम इंडिया में नंबर 4 पर फिट बैठते हैं। उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 33 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1397 रन बनाए हैं। अय्यर ने इस पोजिशन पर 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने नंबर 3 और नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी की है।
IND vs SL : केएल राहुल पर रहेगी ‘गंभीर’ नजर, परफॉर्म नहीं किया तो इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
इन दो खिलाड़ियों को को किया टीम में शामिल
हर्षित राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। राणा का गंभीर से दोहरा रिश्ता है। वह घरेलू मैचों में केकेआर के साथ-साथ दिल्ली के लिए भी खेलते हैं। राणा ने 14 लिस्ट ए मैचों में 22 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। राणा ने फर्स्ट क्लास में 28 विकेट लिए हैं।