India News (इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir Net Worth: भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद छोड़ दिया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले गंभीर ने आईपीएल में कमेंट्री और मेंटरशिप करके खूब कमाई की है। इसके अलावा उन्होंने कई कंपनियों में मोटी रकम निवेश की है। तो इस स्टोरी में जानते हैं कि भारतीय टीम के नए हेड कोच की कुल संपत्ति कितनी है।
बता दें कि, गौतम गंभीर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 265 करोड़ रुपये आंकी गई है। दरअसल वे सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं बल्कि ब्रांड स्पॉन्सरशिप और कई बिजनेस में निवेश करके भी खूब कमाई करते हैं। उन्होंने छोटे बिजनेस, रेस्टोरेंट और रियल एस्टेट में भी निवेश किया हुआ है। माना जा रहा है कि स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री और क्रिकेट मीडिया से जुड़े दूसरे काम करके गंभीर 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में गौतम ने चुनाव आयोग को अपनी सालाना आय 12.4 करोड़ रुपये बताई थी। वहीं गौतम गंभीर के पास दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के जेपी विश टाउन में उनके पास 4 करोड़ का प्लॉट है।
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए कोच, शाह ने किया एलान
बता दें कि, गौतम गंभीर ने आखिरी बार आईपीएल में साल 2018 में मैच खेला था। तब उन्हें एक सीजन खेलने के लिए 2.8 करोड़ रुपये मिलते थे। लेकिन आईपीएल 2024 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े थे। आईपीएल 2025 में मेंटर के तौर पर काम करने के लिए गंभीर ने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए। जबकि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क हैं, जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। गंभीर आईपीएल में बिना कोई मैच खेले ही खिलाड़ियों से ज्यादा कमा लेते हैं।
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी कारों का काफी शौक है। अगर बात लग्जरी कारों की करें तो उनके पास ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू 530डी भी है। टोयोटा कोरोला और महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर भी उनके कार कलेक्शन में मौजूद है। बताया जाता है कि उनके पास मर्सिडीज जीएलएस 350डी भी है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 88 लाख रुपए है।
Gautam Gambhir: टीम इंडिया का कोच बनते ही गौतम गंभीर का आया पहला रिएक्शन, कह दी बड़ी बात
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…