India News (इंडिया न्यूज), Gautam Gambhir, Sreesanth spat: गौतम गंभीर उकसाए जाने पर चुप रहने वालों में से नहीं हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के वीडियो में गंभीर के आचरण पर निराशा व्यक्त करने के बाद, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीधे श्रीसंत का नाम लिए बिना ट्विटर पर विनम्रतापूर्वक जवाब दिया। गंभीर ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, “जब पूरी दुनिया का ध्यान उस पर हो तो मुस्कुराएं!” बुधवार को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मैच के दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच तीखी बहस हो गई।
गंभीर ने श्रीसंत को कहा ‘फिक्सर’
हालांकि, गंभीर की गुप्त पोस्ट के बाद श्रीसंत ने अपनी चुप्पी तोड़ी और एक वीडियो में खुलासा किया कि पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उन्हें ‘फिक्सर’ कहा था। बुधवार को एलएलसी मैच के दौरान दोनों विश्व कप विजेता खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। अंपायरों को भी इसमे हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों खिलाड़ियों को अलग किया गया। श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव केे दौरान कहा कि, “वह सेंटर विकेट पर लाइव टेलीविजन पर मुझे ‘फिक्सर फिक्सर, तुम फिक्सर हो, ** ऑफ यू फिक्सर’ कहते रहे।” श्रीसंत ने आगे कहा कि, “मैंने सिर्फ इतना कहा कि ‘आप क्या कह रहे हैं’, मैं व्यंग्यात्मक तरीके से हंसता रहा। जब अंपायरों ने उसे नियंत्रित करने की कोशिश की तो उसने अंपायरों से भी उसी भाषा में बात की।”
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मैच के दौरान गंभीर के द्वारा लगातार दो गेंदों पर दो बड़े शॉट लगाने के बाद श्रीसंत थोड़े से परेशान नजर आए और गंभीर की तरफ घूरकर देखा। इसके बाद गंभीर भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी उनके ही अंदाज में ही घूरते नजर आए। हालांकि,यह मामला ज्यादा आगे बढ़ता उससे पहले ही श्रीसंत गेंदबाजी छोर की तरफ आगे बढ़ गए, जबकि गंभीर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने लगे। इस मैच के बाद श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया पर इस मामले से संबंधित एक वीडियो को भी साझा किया।
इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर को कहते हुए सुना जा सकता है कि, उनके दिल में देश के पूर्व क्रिकेटरों को लेकर काफी सम्मान है। श्रीसंत ने कहा कि, मैदान में मेरी गलती नहीं थी, लेकिन मिस्टर फाइटर यानी की गौतम गंभीर ने लाइव मैच में जिस भाषा का प्रयोग किया गया वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं थी। आगे उन्होंने कहा कि, आज नहीं तो कल यह बात सामने आ ही जाएगी कि, गंभीर ने उस दौरान क्या कहा था।
ये भी पढ़े-
- Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 की सफलता पर बोले PM मोदी, ‘प्रौद्योगिकी की एक और उपलब्धि’
- Petrol Diesel Price: 7 दिसंबर का पेट्रोल-डीजल का रेट जारी, यहां जानें देशभर के तेल का भाव