India News (इंडिया न्यूज), Geeta Phogat-Vinesh Phogat:पेरिस ओलंपिक्स के दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट को कई मुश्किलों का सामना करना पढ़ा , महज 100 ग्राम वज़न ज़्यादा होने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया हलाकि विनेश ने इस मामले पर अपनी आवाज़ भी उठाई थी लेकिन उनकी अपील को खारिज कर दिया गया । उनके साथ जो कुछ भी हुआ उस सब के बाद विनेश फोगाट ने मीडिया और लोगों का सामना करना बंद कर दिया था हलाकि विनेश फोगाट 17 अगस्त को दिल्ली के रास्ते से वापस अपने घर जाएँगी। वहीं इतना सब कुछ होने के बाद विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया x अकाउंट पर एक दर्द भरा पोस्ट शेयर किया है और लोगों से अपनी मन की बात साझा की है । आइए जानते हैं कि विनेश फोगाट ने ऐसा क्या कहा जिससे उनके जीजा और बहन नाराज़ नज़र आए ।
- विनेश फोगाट ने भावुक होकर फैंस से की बात
- जानिए बहन गीता फोगाट और जीजा पवन ने क्या कहा ?
- आखिर क्या है नाराज़गी की असल वजह ?
विनेश फोगाट ने भावुक होकर फैंस से की बात
विनेश फोगाट ने अपील खारिज होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। विनेश ने सोशल मीडिया पर सन्देश शेयर करते हुए स्पोर्ट्स में अपनी यात्रा का ज़िक्र किया और बताया की उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए कितनी कोशिश और मेहनत की है साथ ही उन्होंने अपने फैंस और अपने परिवार को भी आभार व्यक्त किया।अपने सन्देश में उन्होंने रिटायरमेंट का भी जिक्र किया । विनेश ने इस बात की भी उम्मीद जताई की वो मैदान में वापसी भी कर सकती हैं । लेटर को पढ़ने के बाद अब भी उनके फैंस के मन में उम्मीद है कि विनेश फोगाट वापसी करेंगी।
भारतीय ओंलपिक टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, जानिए Vinesh Phogat पर क्या कहा ?
जानिए बहन गीता फोगाट और जीजा पवन ने क्या कहा ?
इसी बीच सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट की प्रतिक्रया के बाद उनकी बहन और उनके जीजा ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। दरअसल गीता फोगाट ने विनेश फोगाट के पोस्ट शेयर करने के बाद x पर लिखा कर्मों का फल सीधा सा है ‘छल का फल छल ‘आज नहीं तो कल’ हलाकि गीता ने यह बात नही कही की वो पोस्ट किसके लिए है लेकिन गीता फोगाट के इस पोस्ट के बाद अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये पोस्ट विनेश फोगाट के लिए ही है ।
गीता फोगाट के साथ साथ उनके पति पवन सरोहा भी काफी नाराज़ नज़र आए। पवन सरोहा ने भी सोशल मीडिया X के माध्यम से अपनी निराशा ज़ाहिर करते हुए लिखा ‘विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे । गीता फोगाट ने अपने पति विनेश फोगाट का भी पोस्ट रीट्वीट किया और साथ में अपनी प्रतिक्रया भी दी ।
विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे
— Pawan Saroha (@pawankumar86kg) August 16, 2024
भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद खास, विश्व कप विजेता कप्तान और ‘दोस्त’ ने एक साथ लिया संन्यास
आखिर क्या है नाराज़गी की असल वजह ?
गीता और बबिता के पिता महावीर फोगाट विनेश फोगाट के ताऊ हैं और विनेश फोगाट गीता फोगाट और बबिता फोगाट की चचेरी बहन हैं । वहीं विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने ही विनेश को कुश्ती के सारे दाव सिखाएं है, वही उनके गुरु भी हैं। दरअसल विनेश फोगाट ने अपने लिखे हुए सन्देश में अपने ताऊ महावीर फोगाट का आभार व्यक्त नहीं किया जिसे लेकर उनकी बहन गीता फोगाट और उनके जीजा पवन सरोहा नाराज़ नज़र आए हैं।
कौन हैं आखिर ये शख्स जिसने मनु भाकर से कहा- रंगबाजी तो ऐसे दिखा रही है, जैसे ओलंपिक में…