India News (इंडिया न्यूज), E-sports event ‘Bharat in Paris’: आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत का पहला खेल और ई-स्पोर्ट्स इवेंट ‘भारत इन पेरिस’ बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम आगामी पेरिस ओलंपिक के पहले एक महत्वपूर्ण पहल है, जो 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाला है। ‘भारत इन पेरिस’ भारतीय ओलंपिक आंदोलन का जश्न है और ई-स्पोर्ट्स को ओलंपिक्स में शामिल करने की दिशा में एक कदम है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने किया, जिनके साथ माननीय सांसद श्री मनोज तिवारी भी उपस्थित थे। इस आयोजन में खेल और ई-स्पोर्ट्स दोनों को साथ लाने का प्रयास किया गया, जो भारत को एक वैश्विक खेल शक्ति के रूप में स्थापित करने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि से प्रेरित है।
श्री गिरिराज सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में अभिषेक इस्सर और ईशान वर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा, “आज भारत ने ओलंपिक्स में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैं। यह आयोजन न केवल पारंपरिक खेलों को बल्कि ई-स्पोर्ट्स को भी आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर है।”
माननीय सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा, “आज की 7 किमी की दौड़ हमारे खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाओं का प्रतीक है, जो पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हमें उम्मीद है कि भारतीय दल इस बार दोगुना मेडल जीतेगा।”
यूनिव स्पोर्टाटेक, जो ई-स्पोर्ट्स नीति को अपनाने में अग्रणी है, ने इस आयोजन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट भी शामिल था, जिसमें बीजीएमआई, ई-चेस और ईए स्पोर्ट्स एफसी 24 जैसे खेल शामिल थे। 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बीजीएमआई टूर्नामेंट में टीम हाइल इंडिया विजेता रही, जिसमें प्राकुल सिंह फर्त्याल (HailxPolar), केतन सिंह (HaiLxDEVILIGL), देव कुमार (HailxNodii), और अभिजीत दास (HailxGALAXYYY) शामिल थे। चेस टूर्नामेंट में पियूष कुमार मिश्रा (MrBeast0708) विजेता रहे, जो पटना, बिहार से हैं। ईए स्पोर्ट्स एफसी 24 में वंशज शर्मा (ISAGI YOIISAGI) ने मुंबई, महाराष्ट्र से जीत हासिल की।
भारतीय ई-स्पोर्ट्स के सितारे टैनमय ‘स्काउट’ सिंह, अम्मार ‘डेस्ट्रो’ खान और लोकमयु चतुर्वेदी ने विजेताओं को सम्मानित किया और अपने प्रेरणादायक सफर की कहानियाँ साझा कीं।
यूनिव स्पोर्टाटेक के संस्थापक अभिषेक इस्सर ने कहा, “यूनिव स्पोर्टाटेक का उद्देश्य खेल, ई-स्पोर्ट्स, मीडिया और मनोरंजन उद्योग में नीति-आधारित हस्तक्षेप और नवाचार लाना है। ‘भारत इन पेरिस’ ओलंपिक जागरूकता रन भारत के उभरते शक्ति के रूप में जश्न मनाने का एक प्रयास है।”
ईशान वर्मा ने कहा, “भारत का ई-स्पोर्ट्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भारत वैश्विक ई-स्पोर्ट्स में अग्रणी होगा। ‘भारत इन पेरिस’ ई-स्पोर्ट्स इवेंट उसी दिशा में एक कदम है।”
इस आयोजन के माध्यम से भारत ने अपने ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को भी एक मंच दिया और ई-स्पोर्ट्स को पारंपरिक खेलों के समान महत्व देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की। इस प्रकार, ‘भारत इन पेरिस’ ने भारतीय खेल और ई-स्पोर्ट्स के संगम का एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…