इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Glenn Maxwell Refused to go on Pakistan Tour: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2022 में यानि अगले साल मार्च और अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जाएगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेली जानी है। इस दौरे पर आस्ट्रेलिया टीम को 7 मैच खेलने है। जिसमें से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच है, और केवल एक ही टी20 मैच खेला जाना है।
लेकिन अब पाकिस्तान दौरे पर कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने जाने से मना कर दिया है। मैक्सवेल ने पिछले साल मार्च में भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनि रमन के साथ सगाई की थी और वो दोनों अब अगले साल शादी करना चाहते हैं। इसकी वजह से ही उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया है।
स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान दौरे के बारे में बात करते हुए कहा कि ये काफी अच्छा है कि “ऑस्ट्रेलिया लंबे समय के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही है। हम आखिरी बार पाकिस्तान के दौर पर साल 1998 में गए थे। मैं इस दौरे पर जाऊंगा या नहीं ये अभी कुछ भी साफ नहीं है क्योंकि उस दौरान मेरी शादी होनी है। अब मेरी मंगेतर तय करेंगी कि मुझे जाना है या नहीं।”
मैक्सवेल से पूछा गया कि क्या उनकी मंगेतर शादी को स्थगित कर सकती हैं तो इसके बारे में उन्होंने कहा कि “अब कोई चांस नहीं है क्योंकि हम पहले ही दो बार इसे स्थानांतरित कर चुके हैं और मुझे लगता है कि अगले साल ये शादी होगी।”
इसी साल सितंबर में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, लेकिन पहले वनडे मुकाबले से ठीक एक घंटे पहले ही न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था और वापस आ गई थी। ऑस्ट्रेलिया टीम का पाकिस्तान दौरा वहां के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी उम्मीद है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 3 मार्च से होगी और वनडे सीरीज की शुरूआत 29 मार्च से होनी है।
Read More: T20 World Cup 2021 IND vs PAK के महामुकाबले ने रचा इतिहास, आधिकारिक प्रसारकों ने की घोषणा
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…