India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Google Doodle: आईपीएल 2025 आज यानी 21 मार्च 2025 से धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने भी कमर कस ली है। गूगल ने अपने डूडल के जरिए दुनिया को आईपीएल के आगाज की जानकारी दी है। इस साल भी टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और यह 90 दिनों तक चलेगा। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

गूगल डूडल क्यों हैखास?

गूगल ने डूडल में एक बल्लेबाज को गेंद को हिट करते हुए दिखाया है। जैसे ही बल्लेबाज शॉट खेलता है, अंपायर के हाथ चार रन का इशारा करते हैं। यह डूडल आईपीएल की रोमांचक शुरुआत को बखूबी दर्शाता है। आईपीएल जैसी टी20 लीग में बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम होती है। ऐसे टूर्नामेंट में रनों की बरसात होती है और फैंस चौके-छक्कों का लुत्फ उठाते हैं।

डूडल पर क्लिक करते ही आईपीएल की डिटेल सामने आ जाती है। जैसे, कौन सी टीमें मैच खेलेंगी और मैच किस समय होगा। आने वाले मैचों समेत सभी डिटेल्स सामने आती हैं। वहीं, आईपीएल से जुड़ी खबरें, आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, आईपीएल का एक्स हैंडल, आईपीएल का इंस्टाग्राम हैंडल जैसी जानकारियां सबसे नीचे दी जाती हैं। कुल मिलाकर, गूगल डूडल न सिर्फ आईपीएल की शुरुआत का जश्न मना रहा है, बल्कि इससे जुड़ी सभी जानकारियों को एक जगह इकट्ठा करके पेश करेगा।

IPL इतिहास का वो काला साल… जब नहीं हो सकी ओपनिंग सेरेमनी, दिल दहला देगी वो वजह

आज केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला

आपको बता दें कि इस बार 90 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। पहला मैच आज कोलकाता में होगा और पूरे सीजन में फैन्स को रनों की बरसात और रोमांचक पल देखने को मिलेंगे। गूगल डूडल न सिर्फ इस क्रिकेट उत्सव को हाईलाइट कर रहा है, बल्कि इससे जुड़ी सभी जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध करा रहा है।

कंगाल पाकिस्तान में शुरू होगी Starlink, सरकार ने दी हरी झंडी, आटे-चावल को तरसने वाले लोग महंगे प्लान के लिए कहां से लाएंगे पैसे?