खेल

IPL 2024, LSG VS GT Highlights: LSG के हाथों GT को मिली बड़ी हार, यश ठाकुर ने खोला अपना पंजा

India News (इंडिया न्यूज), LSG VS GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रविवार (7 अप्रैल) को खेला जा रहा है। मुकाबला लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने होंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत यह मैच 33 रनों से जीत लिया है। गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है।

GT की बल्लेबाजी

  • शुभमन गिल-19 रन
  • केन विलियमसन- 1 रन
  • साई सुदर्शन- 31 रन
  • बीआर शरत- 2 रन
  • विजय शंकर- 17 रन
  • दर्शन नलकंडे- 12 रन
  • राशिद खान- 0 रन
  • उमेश यादव- 2 रन
  • राहुल तेवतिया- 30 रन
  • नूर अहमद – 4 रन

LSG  की गेंदबाजी

  • यश ठाकुर- 5 विकेट
  • रवि बिश्नोई – 1 विकेट
  • क्रुणाल पांड्या- 3 विकेट
  • नवीन उल हक – 1 विकेट

LSG  की बल्लेबाजी

  • क्विंटन डिकॉक- 6 रन
  • केएल राहुल- 33 रन
  • देवदत्त पडिक्कल-7 रन
  • आयुष बडोनी – 30 रन
  • मार्कस स्टोइनिस -58 रन
  • निकोलस पूरन -32 रन (नाबाद)
  • क्रुणाल पांड्या-2 रन (नाबाद)

GT की गेंदबाजी

  • उमेश यादव -2 विकेट
  • दर्शन नलकंडे -2 विकेट
  • राशिद खान -1 विकेट

11:43 PM, 07-APR-2024

लखनऊ ने गुजरात को हराया

लखनऊ सुपर जाइंट्स के विरुद्ध 164 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत ठीक रही। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) ने अच्छी शुरुआत दी। परंतु पॉवरप्ले के आखिरी गेंद पर कप्तान शुभमन गिल को तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद टीम की रन गति धीरे हो गई। वहीं अगले ओवर में रवि बिश्नोई ने नए बल्लेबाज केन विलियमसन (1 रन) को आउट केर गुजरात को दूसरा झटका दिया। उसके बाद आठवें ओवर में स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने सेट बल्लेबाज साई सुदर्शन को आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। जिससे पूरी टीम अंतिम समय तक उभर नहीं पाई। गुजरात टाइटंस की तरफ से बीआर शरत- 2 रन, विजय शंकर- 17 रन, दर्शन नलकंडे- 12 रन, राशिद खान- 0 रन, उमेश यादव- 2 रन, राहुल तेवतिया- 30 रन, नूर अहमद – 4 रन बनाएं। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 5 विकेट झटके। इनके अलावा रवि बिश्नोई – 1 विकेट। क्रुणाल पांड्या- 3 विकेट, नवीन उल हक – 1 विकेट चटकाए।

09:20 PM, 07-APR-2024

लखनऊ ने गुजरात के सामने रखा 164 रन का लक्ष्य

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुवात बेहद खराब रही। 6 रन के स्कोर पर लखनऊ का पहला विकेट गिरा क्विंटन डिकॉक सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर चलते बने। कप्तान केएल राहुल ने 33 रन की पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली। आयुष बडोनी ने टीम के खाते में 30 रन जोड़े। निकोलस पूरन ने नाबाद 32 रनों का पारी खेली।

उमेश यादव और दर्शन नलकंडे ने झटके 2-2 विकेट

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव और दर्शन नलकंडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं राशिद खान 1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहें।

09:07 PM, 07-APR-2024

लखनऊ सुपर जाइंट्स का पांचवां विकेट गिरा

राशिद खान ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को पांचवां झटका दिया है। आयुष बडोनी 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

08:48 PM, 07-APR-2024

लखनऊ सुपर जाइंट्स का चौथा विकेट गिरा

स्टोइनिस अर्धशतक लगाने के बाद अपने विकेट गंवा बैठे हैं। नालकंडे ने स्टोइनिस को कैच कराकर पवेलियन भेजा। स्टोइनिस 43 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए।

08:35 PM, 07-APR-2024

लखनऊ सुपर जाइंट्स का तीसरा विकेट गिरा

91 रन के स्कोर पर लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा। दर्शन नलकंडे की गेंद पर राहुल तेवतिया ने राहुल का कैच पकड़ा। के एल राहुल 33 रन बनाकर आउट हो गए।

07:44 PM, 07-APR-2024

लखनऊ सुपर जाइंट्स का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को दूसरा झटका दिया है। उमेश ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर टीम को एक और सफलता दिलाई। पडिक्कल सात गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

IPL 2024: वापसी कर रहे Suryakumar Yadav शून्य के स्कोर पर लौटे पवेलियन, Anrich Nortje ने भेजा पवेलियन

07:33 PM, 07-APR-2024

लखनऊ सुपर जाइंट्स का पहला विकेट गिरा

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई। डिकॉक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। डिकॉक चार गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए।

07:07 PM, 07-APR-2024

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा।

इंपैक्ट सबः केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक, मयंक यादव।

इंपैक्ट सबः मणिमरन सिद्धार्थ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान

07:02 PM, 07-APR-2024

लखनऊ की पहले बल्लेबाजी

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। गुजरात ने इस मैच के लिए टीम में कुछ परिवर्तन किए हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोट के कारण इस मैच के लिए उपलब्धि नहीं होंगे। स्पेंसर जॉनसन की टीम में वापसी हुई है। वह ओमरजई की जगह टीम में शामिल किए गए हैं, जबकि गुजरात के लिए बीआर शरत डेब्यू करेंगे।

Divyanshi Singh

Recent Posts

मणिपुर में जल्द होगी शांति! राज्य में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उपद्रवियों के बुरे दिन शुरू

इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…

46 seconds ago

जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में

एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…

20 minutes ago

उपचुनाव के बाद UP में आया सियासी भूचाल,ओवैसी ने CM योगी पर लगाया बड़ा आरोप

India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…

21 minutes ago

दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan, इस अंदाज में फैंस संग शेयर की खुशखबरी

Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan

35 minutes ago

नतीजों से पहले ही हो गई होटलों की बुकिंग? झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने विधायकों को दिया सीक्रेट इशारा

झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…

38 minutes ago

एलजी वीके सक्सेना CM आतिशी पर हुए मेहरबान, दीक्षांत समारोह में कह दी ये बात..

India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…

42 minutes ago