India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, GT vs RCB : आज आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत लिया है। मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुवात अच्छी नहीं रहा। 6 रन के स्कोर पर गुजरात का पहला विकेट गिरा। ऋद्धिमान साहा ने 5 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली। वहीं शाहरुख खान ने 58 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने 26 रन बनाए। शुभमन गिल ने 16 रन बनाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो स्वप्निल सिंह,ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
विल जैक्स ने खेली शतकीय पारी
200 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला विकेट 40 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कहली और विल जैक्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी संंभाली विल जैक्स ने 41 गेंदों में नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य।
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट सब : संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर।