GT vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस आमने-सामने है। गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। RCB में एक बदलाव हुआ है। करण शर्मा की जगह हिमांशु शर्मा को जगह मिली है, जबकि हार्दिक ने टीम में कोई बदला नहीं किया है।
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं। दोनों को एक-एक बार जीत मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाक।
इम्पैक्ट प्लेयर : हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलेन, सोनू यादव और आकाश दीप।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजय शंकर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, साई किशोर और अभिनव मनोहर।