GT vs RR:आईपीएल 2023 के सुपर संडे के आज के दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। बता दे यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट रही थीं। फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को ही  हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। दोनों टीमें पिछले साल तीन बार आमने-सामने आई थीं और तीनों में गुजरात ने जीत हासिल की थी। पिछले साल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था और गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से शिकस्त दी थी।

पिच पर चेज करने वाले को मिल सकती है जीत
अहमदाबाद की बात करें तो यहां इस सीजन अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों मुकाबलों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 178 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात ने पांच विकेट पर 182 रन बना दिए थे। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात के खिलाफ ऐतिहासिक 205 रन चेज किए थे। इस मैच में भी बैटिंग फ्रेंडली पिच मिल सकती है और टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का फैसला ले सकती है।

प्लेइंग-11 में  हो सकते हैं विजय शंकर

गुजरात की बात करें तो टीम ने पिछले मैच में यश दयाल की जगह मोहित शर्मा को मौका दिया था और यह फैसला टीम के काफी काम आया। मोहित प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। विजय शंकर को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था और टीम उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में लाना चाहती थी, लेकिन इसका मौका नहीं आया। अगर गुजरात टीम आज पहले बल्लेबाजी करती है तो विजय शंकर को स्टार्टिंग-11 में लिया जा सकता है। इसके अलावा राशिद खान और अल्जारी जोसेफ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

ट्रेंट बोल्ट की हो सकती है वापसी

राजस्थान की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ मैच में ट्रेंट बोल्ट नहीं खेले थे। इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। ऐसा हुआ तो वह एडम जैम्पा को रिप्लेस करेंगे। इसके अलावा रियान पराग की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है। राजस्थान को अगर यह मैच जीतना है तो जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। वहीं, बीच के ओवरों में संजू सैमसन और पडिक्कल को रन बनाने होंगे। शिमरोन हेटमायर शानदार फॉर्म में चल रहे और वह मैच फिनिश करने का रोल फिर से निभा सकते हैं। गेंदबाजी में टीम संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन पर निर्भर करेगी।

संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।