IPL2023: सूपर संडे के दूसरे मुकाबले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। राजस्ठान राॅयल्स ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। आज राजस्थान जीत हासील करके गुजरात के खिलाफ अपने आकड़े को सुधारना चोहेगी। बता दे राजस्थान और गुजरात के बिच अब तक 3 मैच खेले गए हैं। और तीनों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान के पिछले चार मैचों में तीन में जीत
राजस्थान का इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे पिछले चार मैचों में तीन में जीत और एक में हार मिली है। राजस्थान ने इस सीजन की शुरुआत जीत से की थी, उसने पहले मैच में हैदराबाद को हराया था। उसके बाद दिल्ली और चेन्नई को हराया। इकलौती हार उसे पंजाब के खिलाफ मिली। गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और एडम जंपा हो सकते हैं। इनके अलावा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डीकल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
गुजरात को सीजन में मिली सिर्फ एक हार
गुजरात का भी इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे भी पिछले चार मैचों में तीन जीत और एक हार मिली है। गुजरात ने इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई को हराया था। उसके बाद उसने दिल्ली और पंजाब को हराया। टीम को इकलौती हार कोलकाता के खिलाफ मिली, जब रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के लगाकर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली थी।राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, जेशुआ लिटिल और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया जैसे स्टार खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा, जो रूट, नवदीप सैनी, एम अश्विन और देवदत्त पड्डीकल।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, मोहित शर्मा, जेशुआ लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद और दासुन शनाका।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…