GTVSLSG: गुजरात की टीम ने सीजन के 51वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रन से हरा दिया है। जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने आइपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। यह गुजरात की लखनऊ पर लगातार चौथी जीत है। इस सीजन में गुजरात ने 8वीं जीत हासिल की है। अब टीम के 16 अंक हो गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए   गुजरात ने  20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसाप पर सिर्फ 171 रन ही बना सकी।

मोहित शर्मा ने झटके 4 विकेट

लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए , काइल मेयर्स ने 48 रन बनाए, इम्पैक्ट प्लेयर्स के रुप में आए आयुष बडोनी ने 21 रन बनाए। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 विकेट झटके। राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिए।

शुभमन गिल ने खेली 94 रन की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने लिए उतरी गुजरात ने शानदार शुरुवात की। दोनों ओपनर के बीच 142 रन की साझेदारी हुई। ऋद्धिमान साहा ने 43 बॉल पर 81 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 51 बॉल पर नाबाद 94 रन की पारी खेली। गिल ने 184.8 के स्ट्राइक रेट से 7छक्के और 2चौके के मदद से यह स्कोर बनाया। गुजरात का पहला विकेट 13वें ओवर में गिरा जब आवेश खान ने ऋद्धिमान साहा को प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच कराया। गुजरात का दूसरा विकेट 16वें ओवर में गिरा जब मोहसिन खान ने हार्दिक पंड्या को भाई और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया। हार्दिक पंड्या 15 गेंदो में 25 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव।

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्‌डा, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड।

वहीं दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा।