इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 का 57वां मुकाबला Gujarat Titans और Lucknow Super Giants के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत दर्ज की थी।
उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के पास उस पिछली हार का बदला लेने का मौका है। हालांकि गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में जीत हांसिल करके प्लेऑफ का टिकट कटवाना चाहेगी।
बता दें कि आज जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली इस साल की पहली टीम बन जाएगी। इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को 8-8 मुकाबलों में जीत और 3-3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी हैं।
दोनों ही टीमें 16-16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 1 और 2 नंबर पर मौजूद है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम अपना पहला विकेट गवां चुकी है।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma को गलत आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल
आशंका है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। हाल ही…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दियों का कहर लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: विदिशा जिले के उदयपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बावली में हाल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन बेटियाँ थीं- उपिंदर सिंह, दमन सिंह और…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों…