इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL2022 का 48वां मुकाबला आज Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब यें दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, तब गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी थी।

इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ था। उस मैच में गुजरात को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया ने उन दोनों गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम इस साल अभी तक महज 1 ही मुकाबला हारी है।

वहीं पंजाब किंग्स की टीम 9 में से 5 मैच हार चुकी है। इस मैच में पंजाब की टीम गुजरात से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

GT की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

PBKS की प्लेइंग-11

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

Gujarat Titans

ये भी पढ़ें : CSK के लिए बतौर खिलाड़ी आख़िरी सीजन खेल रहे हैं धोनी!! पीली जर्सी में ही नज़र आने का किया वादा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube