मनीष गोस्वामी दिल्ली 28 सितंबर 2022: इरानी ट्रॉफी 2022 के लिए चयन समिति ने बुधबार को 16 सदस्यीय रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम का नेतृत्व हनुमा विहारी करेंगे। इरानी ट्रॉफी 2022 का मुकाबला रणजी ट्रॉफी 2020 के विजेता सौराष्ट्र औऱ रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जायेगा। सौराष्ट्र ने 2020 में बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी फाइनल जीता था, लेकिन कोविड19 महामारी के कारण इरानी ट्रॉफी नहीं खेल सके थे।

3 साल बाद होगा इरानी ट्रॉफी

इरानी ट्रॉफी टूर्नामेंट की तीन साल बाद वापसी हो रही है। इस टूर्नामेंट को कोविड19 महामारी के कारण बंद कर दिया गया था, लेकिन इस साल इरानी ट्रॉफी फिर से आरंभ कर दिया गया है। तीन साल बाद यह टूर्नामेंट 1 से 5 अक्टूबर तक सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2020 के विजेता सौराष्ट्र औऱ रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जायेगा। इस बार रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कमान हनुमा विहारी को सौपी गई है। उनके अलावा मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, अंडर19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल के साथ साथ युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है। इस बार टीम में अनुभव औऱ युवा खिलाड़यों का अच्छा मिश्रण है। इरानी ट्रॉफी आखिरी बार साल 2019 में विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला गया था। विदर्भ ने इरानी ट्रॉफी 2019 को पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीता था।

टीम इस प्रकार है

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम – हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भारत, उपेंद्र यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला.

सौराष्ट्र टीम: जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, धर्मेंद्र जडेजा, चेतन सकारिया, पार्थ भुट, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), हार्विक देसाई, विश्वराज जडेजा, कमलेश मकवाना, कुशंग पटेल और किशन परमार।