India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy Birthday Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 30 वां जन्मदिन मनाएंगे हैं। हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में पैदा हुए है। सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा क्रिकेटर को फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं। 2015 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हैं। आईपीएल में उनकी असाधारण प्रतिभा के बाद ही उन्हें टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट किया गया था। वहीं, जनवरी साल 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की।
हार्दिक ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के दम पर अपनी टीम को कई मैच जितवाए हैं। हार्दिक पांड्या के घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और परिवार के कुछ करीबी लोगों का भी यही कहना था कि वे मुश्किल से एक दिन के खाने का खर्च उठा पाते थे। फिर भी हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल ने हार नहीं मानी और क्रिकेट खेलना जारी रखा। पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने हार्दिक पांड्या को अपनी एकेडमी में तीन साल तक फ्री ट्रेनिंग दी थी।
वहीं, हार्दिक पांड्या का पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था, जिसके कारण वह 9वीं क्लास में फेल हो गए थे और फिर उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। क्रिकेट ट्रेनिंग के कारण हार्दिक पांड्या का परिवार सूरत से बड़ौदा शिफ्ट हो गया था।
हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल सिर्फ 400-500 रुपये कमाने के लिए पास के ग्राउंड में खेलने जाते थे। इस दौरान वो मैगी खाकर अपना गुजारा करते थे। उनके पास इतने रुपये नहीं थे कि वो अपना क्रिकेट किट भी खरीद सके।
हार्दिक ने टी-20 में अपना डेब्यू साल 2013 में मुंबई के खिलाफ किया था। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहला रणजी मैच खेला, जहां उन्होंने दुर्भाग्य से दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन किया। तभी से हार्दिक पांड्या की किस्मत खुल गई।
ये भी पढ़े- Bank Jobs 2023 : इस बैंक में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, यह रहा डायरेक्ट लिंक
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…