India News (इंडिया न्यूज), Harbhajan singh prediction on his son: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर का बहुत सम्मान करते हैं। हरभजन ने सचिन के साथ सालों तक क्रिकेट खेला है। भज्जी ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर को महान मानते हैं और कई मौकों पर उनकी खुलकर तारीफ भी कर चुके हैं। लेकिन एक बार भज्जी ने अपने बेटे को लेकर भविष्यवाणी की थी कि उनका बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा और उनसे भी ज्यादा नाम कमाएगा। हरभजन सिंह की यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया था।
हरभजन सिंह एक बार न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बेटे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी। होस्ट ने उनसे कहा था कि, आपका जन्म 3 जुलाई को हुआ था। आपने जर्सी नंबर 3 पहनी थी। आप जर्सी नंबर तीन में ही खेलते रहे। फिर आपकी बेटी का जन्म 27 जुलाई को हुआ। फिर आपने जर्सी नंबर 27 पहनी और आप उसमें ही खेलते रहे। इसके बाद 2021 में आपके बेटे का जन्म 10 जुलाई को हुआ तो जर्सी नंबर 10 उपलब्ध नहीं है। इस पर भज्जी ने हंसते हुए कहा कि कोई भी इसे नहीं पहन सकता।
यशस्वी की इस गलती पर भड़के रोहित शर्मा, होटल में ही छोड़कर ब्रिस्बेन रवाना हुई टीम
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, मेरा बेटा इस 10 नंबर की जर्सी को पहनेगा। इस पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसने लगे और ताली बजाने लगे। भज्जी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, और मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह तेंदुलकर से भी बड़ा नाम बनाएगा। क्योंकि अगर हमारे बच्चे आगे बढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा। हमने जो पहले हासिल किया, वह महान सचिन तेंदुलकर और कपिल पाजी ने हासिल किया। आने वाले समय में उनके रिकॉर्ड टूटेंगे। हमारे युवा और देश आगे बढ़ेगा। तो कितना अच्छा लगेगा। इसलिए जर्सी नंबर 10 जोवन वीर सिंह पहनेगा। बता दें कि जोवर सिंह उनके बेटे का ही नाम है।
गौरतलब है कि भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर कभी जर्सी नंबर 10 पहनकर खेलते नजर आते थे। उन्होंने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके सम्मान में जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर दिया। कोई भी भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच में जर्सी नंबर 10 नहीं पहन सकता।
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: जिले के गिद्धौर के गुगुलडीह इलाके में ऐसा मामला…
भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज…
India News (इंडिया न्यूज़)Nitish Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की अंबेडकर कॉलोनी में एक दिल दहला…
India News (इंडिया न्यूज़) Cyber Fraud: राजस्थान में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज़)CM Employment Festival: राजस्थान में रविवार का दिन 13 हजार से अधिक…