India News(इंडिया न्यूज), Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम में जो पहले खिलाड़ी थे और जो अब हैं और जो आएंगे, सब अपनी कला में माहिर हैं। कोई बल्लेबाजी में बेहतर है तो कोई गेंदबाजी में। ऐसे में आप अकसर देखते होंगे कि विराट, रोहित, सचिन के फैंस में हमेशा विवाद चलती है कि कौन ज्यादा अच्छा खिलाड़ी है। लेकिन वाकई में बात की जाए तो किसी एक को चुनना नामुमकिन है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज हरभजन सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नजरों में टॉप 3 प्लेयर्स कौन हैं। उनका जवाब हैरान कर देने वाला था। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दौरान बोलते हुए हरभजन सिंह ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को चुना, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को चुना। भज्जी के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को चुना। कुछ खिलाड़ियों ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को चुना।
रॉबिन उथप्पा ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों में सर विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को चुना। उथप्पा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी अपनी लिस्ट से बाहर रखा।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने टॉप-3 बल्लेबाजों से दूर रखा। फिंच ने अपने टॉप-3 बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग को शामिल किया।
बाकी पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को शामिल किया। रैना ने टॉप-3 की लिस्ट में किसी पूर्व खिलाड़ी को नहीं चुना। उन्होंने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और इंग्लैंड के जो रूट को शामिल किया।
बता दें कि इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीता था। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला 13 जुलाई को खेला गया था, जिसमें इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंडिया चैंपियंस ने यह खिताब युवराज सिंह की कप्तानी में जीता था।
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…