India News (इंडिया न्यूज़),Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक एक- दुसरे से अलग हो गए हैं। दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर अपने तलाक की पुष्टि की है। दोनों ने कल रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने अलग होने की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे ‘आपसी सहमति से’ अलग हो रहे हैं। कपल ने यह भी कहा कि वे अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश साथ मिलकर करेंगे।

पंखुड़ी के साथ है नताशा का खास कनेक्शन

नताशा-हार्दिक के तलाक होने के बाद अब दोनों के कुछ पुराने वीडियो, फोटो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। नताशा का ऐसा ही एक व्लॉग चर्चा में भी है, जिसमें वे पांड्या परिवार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस व्लॉग में नताशा ने यह भी खुलासा किया है कि उनके और हार्दिक की भाभी पंखुड़ी के बीच बेहद खास कनेक्शन है। नताशा और पंखुड़ी का यह कनेक्शन ऐसा है जो एक्ट्रेस और क्रिकेटर के तलाक के बाद भी नहीं टूट पाएंगा। तो नताशा और पंखुड़ी के बीच क्या कनेक्शन है, आइए आपको बताते हैं।

नताशा और पंखुड़ी के बीच क्या है कनेक्शन?

नताशा ने दो साल पहले अपने चैनल ‘पांड्या फैमिली’ पर ‘पांड्या फैमिली से सवाल-जवाब भाग 1’ नाम से ये व्लॉग शेयर किया था। इस व्लॉग में क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने बताया था कि नताशा और उनका जन्म एक ही दिन हुआ था। पंखुड़ी का जन्म 4 मार्च 1991 को और नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को हुआ था। इतना ही नहीं, जब नताशा को पता चला कि उनका और पंखुड़ी का जन्मदिन एक ही दिन है तो वो भी हैरान रह गईं।

IND vs PAK, Women’s Asia Cup 2024: स्मृति-शेफाली की आंधी में उड़ी पाकिस्तान की टीम, एशिया कप में भारत ने जीत के साथ किया आगाज

नताशा स्टेनकोविक का क्या था रिएक्शन?

नताशा ने पंखुड़ी के इस खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसके पीछे की पूरी कहानी भी बताई। नताशा ने कहा, ‘एक दिन हार्दिक ने रात के 1 बजे कहा कि उसे चॉकलेट खानी है, तो पंखुड़ी और मैं पास की मेडिकल शॉप पर गए। हम रिक्शे में बैठे थे और एक-दूसरे से बातें कर रहे थे, कुछ चीजें दिखा रहे थे। फिर हम रिक्शे से उतरे और पंखुड़ी ने कहा- आप मीन राशि के हैं ना? मैंने कहा- हां, आपको कैसे पता? फिर बातों-बातों में हमें पता चला कि हमारी राशि ही नहीं बल्कि हमारा जन्मदिन भी एक ही दिन होता है।’

पंखुड़ी के साथ अपना जन्मदिन शेयर करने पर नताशा ने क्या कहा?

नताशा ने आगे कहा कि, ‘मैं आज तक किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिली जिसका जन्मदिन मेरे जन्मदिन के दिन ही आता हो।’ जी हां, यही नताशा और पंखुड़ी के बीच का कनेक्शन है, जो हार्दिक से अलग होने के बाद भी टूट नहीं पाया है। व्लॉग में नताशा ने यह भी बताया कि वह हार्दिक और उनके परिवार के साथ एक ही घर में रहती हैं और उन्हें इस परिवार के साथ काफी अच्छा लगता है।

तलाक के बाद Hardik Pandya से इतने करोड़ का हिस्सा मांग सकती Natasa Stankovic, रकम जान रह जाएंगे हैरान