श्रेय आर्य:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। दोनों के बीच बेंगलुरु में सीरीज का फाइनल मैच खेला जाना था। जो की बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच में बारिश के कारण महज 3.3 ओवर का ही खेल हो पाया था।
सभी को उम्मीद थी कि यहां पर ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इतिहास रचेगी लेकिन ऐसा नही हो पाया। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते थे। जिसके बाद ऋषभ पंत की अगुआई में भारत ने पलटवार किया और अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली।
सभी की नजर सीरीज के 5वें और आखिरी मैच पर थी। मगर खराब मौसम के चलते फाइनल मैच धुल गया। इसी के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज भी खत्म हो चुकी है और भारतीय टीम के सामने अब इंग्लैंड की चुनौती है।
मगर इस सबके बीच हार्दिक पांड्या की छुट्टी हो चुकी है। वैसे दूसरों की तरह हम बिना कारण इस पूरे वाकये को अब मसालेदार नहीं बनाएंगे। माजरा क्या है साफ शब्दों में आपको बताते हैं।
3 दिन के आराम पर Hardik Pandya
अब हुआ दरअसल यह कि इंग्लैंड का सामना करने से पहले भारतीय टीम की हार्दिक पांड्या की अगुआई में आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले हार्दिक पंड्या को छुट्टी मिली है। बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे पर जाने वाली टीम को रवाना होने से पहले 3 दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है।
राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सोमवार लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं और बीसीसीआई चाहता है कि टी-20 विशेषज्ञों को छोटा सा ब्रेक दिया जाए। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली भारतीय टी-20 टीम को 3 दिन का ब्रेक दिया गया है।
कुछ खिलाड़ी आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह सही है कि वे कुछ समय घर पर बिताएं। सीरीज के लिए कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल नहीं बनाया जाएगा। लेकिन खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जाएगा।
23 जून को मुंबई में एकत्रित होगी टीम
रिपोर्ट्स के अनुसार आयरलैंड के लिए रवाना होने वाली टीम 23 जून को एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सहयोगी स्टाफ के साथ मुंबई में एकत्रित होगी और फिर यही से डबलिन के लिए रवाना होगी। आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 26 जून को और दूसरा टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा।
इसके बाद कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में टीम से जुड़ जाएंगे। मौजूदा वक्त में खिलाड़ी जिस तरह के व्यस्त हालातों से होकर गुजरते हैं उसके लिए वर्क लोड मैनेजमेंट बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर ठीक तरह से खिलाड़ियों के साथ इसे नहीं अपनाया गया।
तो आने वाले वक्त में खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी थकान के कारण काफी नीचे जा सकता है और यही वजह है कि यहां पर बीसीसीआई जहां भी मौका मिला है। खिलाड़ियों को आराम देने की पूरी कोशिश कर रहा है। तो अधिक नहीं है कि 3 दिन का या आराम पांड्या के लिए कितना काम आता है।