India News (इंडिया न्यूज), Hardik Padya Injured: भारत-बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारत से शानदार जीत दर्ज की। शुरु से लेकर आखिर तक ये मुकाबला ज्यादातर भारत के पक्ष में रहा, लेकिन मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक को गंभीर चोट आ गई।
भारत-बांग्लादेश के मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसी बीच अपने पहले ऑवर की गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। दरअसल गेदबाजी करने के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज ने सामने हार्दिक पाड्या के तरफ तेज सॉट खेला था, जिसे रोकने के प्रयास में हार्दिक ने अपना पैर लगा दिया। इस प्रयास के दौरान हार्दिक केपांड्या की लेफ्ट एंकल मुड़ गई है। इसके बाद वो चोट के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। अगर पांड्या फिट नहीं हुए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच खेला जाएगा।
बता दें कि इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। फिलहाल स्कैन का रिजल्ट नहीं आ पाया है। स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मुंबई भेजा जाएगा और इसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। बता दें कि भारत का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड से है। यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। इस मुकाबले में अब एक ही दिन का समय बचा है। पांड्या का एक दिन में फिट होना काफी मुश्किल है। अगर वे फिट नहीं हुए तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो जाएंगे। पांड्या बाहर हुए तो उनकी जगह किसी और अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…