आकाश मिश्रा: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैनचेस्टर के मैदान पर महा-नायक की तरह प्रदर्शन किया और एक हारा हुआ मैच इन दोनो खिलाड़ियों ने जीत में तब्दील कर दिया। ये दोनों बड़े मैच विनर साबित हुए।
साथ ही इन दिनों भारतीय क्रिकेट में इस बात को लेकर चर्चा बहुत गरम हो चुकी है की क्या विराट और रोहित से बड़े ब्रांड के तौर पर पंत और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड दौरे के बाद अपने आप को पेश करने में कामयाब रहें। साथ ही अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।
क्योंकि मैच के सारे आंकड़े इस बात का गवाही दे रहे हैं की इंडियन क्रिकेट में मिडल ऑर्डर क्या कुछ कर रहा है। खास तौर से अगर हम व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करे तो नंबर 4 के बाद यानी 4 से 7 का योगदान व्हाइट बॉल में रहा है। चाहे हम वनडे मैच की बात करे या टी-20 की बात करें, वह बेमिसाल रहा है।
सिर्फ इंग्लैंड दौरे की खत्म होने की बात नही है ,दरसल पिछले कुछ महीनो में जिस तरह से सफेद बॉल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने प्रदर्शन किया है, जिस तरह से ऋषभ पंत उभर कर सामने आएं। इन दोनो को लेकर के चर्चा बहुत गरम है।
ITV GROUP से खास बातचीत में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा कि यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है की चंद और सुपर स्टार्स अगर हमारे टीम में आ जाएं , हमको ऋषभ पंत के बस इसी पारी का इंतजार था और इसी वजह से व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत को और मौका दिया जा रहा है।
साथ ही जो कारनामा उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में किया है। इसी वजह से उम्मीद की जाती थी वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी जरूर करेंगे। थोड़ा बस समय की जरूरत थी और इस प्रकार की पारी खेलने के लिए यह सही जगह उन्होंने चुना, सबा करीम ने यह भी कहा की ऋषभ पंत के सामने जब तक चुनौतियां नही आएंगी।
तब तक शायद ही उनसे इस तरह की पारी देखने को मिले। उनकी टीम संघर्ष कर रही थी और ऋषभ को इस तरह की चुनौतियों में बल्लेबाजी करने में ,रन बनाने में मजा आता है। आखिरी वनडे के अंत में जिस तरह से 40 -50 रन आएं। मुझे ऐसा लग रहा था की वह कहीं क्लब क्रिकेट का मैच खेल रहें हैं।
ऋषभ में अद्भुद प्रतिभा है, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने सारे बल्लेबाजों को देख रहा हूं और मुझे लगता है की इस बल्लेबाज के पास सबसे ज्यादा समय है शॉर्ट्स खेलने के लिए, पोजिशन में आने के लिए, आक्रमक होने के लिए और जब यह खिलाड़ी डिफेंड करता है तो ऐसा लगता है की इस तरह की प्रतिभा बस ऋषभ पंत में ही है।
पंत की तारीफ करते हुए सबा करीम ने कहा की मुझे लगता है की इस तरह की प्रतिभा हमें कम देखने को मिलेगी, और इस खिलाड़ी में वह जज़्बा है साथ ही इस खिलाड़ी में वह योग्यता है की जब चाहे जिधर चाहे शॉर्ट्स लगाकर रन बना सकता है।
पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यही दिखाया है और मेरे विचार में अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस समय पर पंत सबसे बड़े सितारे हैं। जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में इन्होंने शतक लगाया है, उनसे व्हाइट बॉल क्रिकेट में इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी।
यहां से पंत की एक कंप्लीट क्रिकेटर होने की शुरुआत हो गई है। पंत के इस मैच विनिंग पारी से भारत को फायदा होगा और खुद ऋषभ पंत को भी एहसास हो जाएगा की जितना वह विकेट पर समय बिताएंगे उतना उनके लिए बल्लेबाजी आसान हो जाएगी।
तो पंत के आंकड़े तो यहीं बता रहे हैं की 1 जुलाई 2021 के बाद से लेकर, 36 अंतराष्ट्रीय मैच खेलें हैं और 3 शतक के साथ 1287 रन बना चुके हैं जो की विराट रोहित धवन जैसे तमाम बड़े बल्लेबाजों से ज्यादा हैं। साथ ही वो भारतीय क्रिकेट के ब्रांड एंबेसडर भी बनने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Manoj Kumar Jha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर…
Pakistan: पाकिस्तान को लंबे समय के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। लेकिन…
Syria:सीरिया की राजधानी दमिश्क के ईसाई इलाकों में मंगलवार सुबह सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर…
India News (इंडिया न्यूज़),Kumar vishwas : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 'अटल…
India News (इंडिया न्यूज), Atul subhash suicide case:एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Inspector: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने एक फर्जी…