इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Hardik Pandya Fitness: दुबई में हो रहे आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के स्टार आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या का फॉर्म पिछले कुछ दिनों से कुछ खास नहीं रहा है। न उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं और न ही वह गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं। हार्दिक पंड्या का आइपीएल 2021 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा जिसके बाद से ही टीम इंडिया के चयनकर्ता हार्दिक के फॉर्म और फिटनेस से खुश नहीं थे और हार्दिक को यूएई से वापस भारत भेजना चाहते थे।
हार्दिक को बचाया धोनी ने Hardik Pandya Fitness
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक को यूएई से भारत जाने से बचा लिया था। धोनी ने चयनकर्ताओं से कहा कि पंड्या टीम इंडिया के जबरदस्त फिनिशर हैं। वो टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्हें टीम के साथ रखा जाए। इसके बाद हार्दिक को भारत नहीं भेजा गया और टीम के साथ जुड़े रहे।
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हो गए चोटिल Hardik Pandya Fitness
टी20 वर्ल्ड कप में हुए 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान पंड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। मैच में फील्डिंग भी नहीं की थी, उनकी जगह ईशान किशन फील्डिंग करते नजर आए थे। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला खेलेगी जो काफी अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में 29 साल बाद पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड से मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। इस मैच के लिए हार्दिक का फिट होना और फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है।
Read More: T20 World Cup 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकार्ड ठीक करने उतरेगी टीम इंडिया
Connect With Us : Twitter Facebook