India News(इंडिया न्यूज), Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई की ओर से बड़ा झटका दिया गया है। उनकी कप्तानी में टीम इस सीजन 10वें स्थान पर रही और उन्हें 14 मैचों में 10 में हार का सामना करना पड़ा है। ये सीजन यदि सबसे कठिन रहा है तो हार्दिक पंड्या के लिए क्योंकि उन्हें कप्तानी के लिए कोसा गया है। आइए इस खबर में जानते हैं कि अब हार्दिक को किस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Swati Maliwal Case: स्‍वाति मालीवाल मामले में कांग्रेस की भी बढ़ी परेशानी, जानें क्या है मामला

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें अब आईपीएल के एक मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से बैन का सामना करना पड़ा है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा। दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

IPL 2024 में खत्म हुआ मुंबई इंडियंस का सफर, कप्तान हार्दिक पंड्या ने कही ये बात-Indianews

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।