आकाश मिश्रा: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं, लेकिन क्या उनके अच्छे प्रदर्शन को हम रैंकिंग में तब्दील होते देख पाएंगे। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है और साथ ही हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर जिस तरह से मैच जीता रहे हैं।
क्या उसका सीधा असर रैंकिंग पर पड़ेगा। क्या भारतीय टीम को आने वाले समय में जो बड़ी सीरीज है जैसे कि वेस्टइंडीज में खेलना है, फिर एशिया कप ,उसके बाद है वर्ल्ड कप। क्या हार्दिक अपने दम पर मैच जीता पाएंगे। क्योंकि इससे पहले आप इतिहास पर नजर डाले जिसमे 2011 में हम युवराज सिंह एक ऑल राउंडर के तौर पर थे तो चैंपियन बने थे।
2019 वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स चले तो इंग्लैंड टीम चैंपियन बन गई। बेन स्टोक्स अब रिटायरमेंट ले चुके हैं तो वहीं ऑलराउंडर बहुत ज्यादा सुर्खियों में हैं और ऐसे में आप हार्दिक पांड्या को कैसे भुल सकते हैं। हार्दिक पांड्या जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उसकी तारीफ हर एक जगह हो रही है।
ITV GROUP से खास बातचीत में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रितेंदर सोढ़ी ने कहा की रैंकिंग महत्वपूर्ण है लेकिन अगर हम यह बोले की रैंकिंग ही है तो शायद मैं इससे सहमत नही हूं। क्योंकि हमे यह देखना है की आपकी टीम क्या कर रही है। आईसीसी इवेंट में भारत ने अच्छा नही किया है यह सब जानते हैं। हम द्विपक्षीय सीरीज अच्छा खेलते हैं।
होम सीरीज में अच्छा करते हैं। लेकिन जब आईसीसी इवेंट आता है उसमे स्ट्रगल करना पड़ता है तो वहां पर रैंकिंग में अगर कोई खिलाड़ी नंबर एक दो या तीन पर भी बैठा है तो मुझे लगता है ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आप चैंपियन की तरह खेल रहे हैं।
आईसीसी इवेंट जीत रहे हैं और आपके हार्दिक पांड्या,रोहित शर्मा टॉप 1 या 2 में हैं तो ऐसे में बहुत मजा आता है। तो अब एक बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है और अगर हम टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा करते हैं, वर्ल्ड कप जीत जाते हैं। तो रैंकिंग में उथल पुथल हो सकती है और हमारे भारतीय खिलाड़ी बहुत ऊपर आ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा की हार्दिक का अब काम दिख रहा है। क्योंकि कुछ समय उनके लिए ऐसा भी आया था की वह बहुत बोलते थे। लेकिन प्रदर्शन नही करते थे। लेकिन अब इन्होंने एक अच्छा प्रदर्शन करके सबका मुंह बंद कर दिया हैं और यह खिलाड़ी एक अच्छा मैच विनर साबित हो सकता है।
जिस तरह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी करते हैं, जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में आके इनको दबाव उतारना आता है और यह उलटा दबाव प्रतिद्वंदी की तरफ कर देते हैं। जैसे हमने आखिरी वनडे मैच में देखा आईपीएल में भी देखा और जो तमाम पारी जो आईपीएल के बाद भारत के लिए खेलें हैं और वहा पर अपना इन्होंने लोहा मनवाया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर की भूमिका अहम होती है, और हमको यह देखना है की हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कैसे करते हैं और मैच को खत्म कैसे करते हैं। क्योंकि बड़ा वर्ल्ड कप है और सब प्रतिद्वंदी तैयारी कर के आएंगे तो ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तैयारी और टीमों की तैयारी को खराब कर सकती है।
तो इतिहास इस बात का गवाह है कि किसी टीम के पास क्वालिटी ऑलराउंडर रहा है तो उस टीम के पास न ग्राफ उपर गया है बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट में उन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इसलिए इस बार उम्मीद भारत से भी की जा रही है की आईसीसी टूर्नामेंट में कम से कम भारतीय टीम उन बैरियर को तोड़ने में कामयाब रहे जो अक्सर हम भारतीय टीम के साथ हम टूर्नामेंट में देखते हैं।
ये भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम ने पूरे किए 3,000 रन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Fructose Is Poison For Diabetic Patient: फ्रक्टोज़, विशेषकर हाई फ्रक्टोज़ कॉर्न सिरप, चीनी और मैदा…
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…
India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…