India News (इंडिया न्यूज़), Hardik Pandya Net Worth: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं। उन्होंने गुरुवार (18 जुलाई) को सार्वजनिक तौर पर तलाक का ऐलान किया। हार्दिक के तलाक की खबर की पुष्टि होते ही लोग उनकी कुल संपत्ति जानने में जुट गए। दरअसल, कानून के मुताबिक अब हार्दिक को गुजारा भत्ता के तौर पर नताशा को कुछ रकम देनी होगी। बता दें कि भले ही हार्दिक आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक समय में वह महज 200 रुपये में क्रिकेट खेला करते थे।
बेहद गरीब था हार्दिक का परिवार
बता दें कि, हार्दिक पांड्या आज भले ही करोड़ों की घड़ियां पहनते हों और महंगी कारों में घूमते हों। लेकिन उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। गुजरात के सूरत में 11 अक्टूबर 1993 को जन्मे हार्दिक कभी 200 रुपये में टेनिस क्रिकेट खेला करते थे। दरअसल, हार्दिक के पिता को अपने बेटों का करियर बनाने के लिए सूरत से वडोदरा शिफ्ट होना पड़ा था। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास क्रिकेट का सामान खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। इसी वजह से हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल ट्रकों में गुजरात के अलग-अलग गांवों में जाते थे और स्थानीय टेनिस टूर्नामेंट में खेलकर 200 रुपये कमाते थे। इससे वे क्रिकेट किट खरीद पाते थे।
IND vs SL: अब BCCI ने इस ऑलराउंडर को बनाया Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट? फ्यूचर स्टार की तैयारी
कितनी है हार्दिक के पास संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या कुल 170 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में हार्दिक की संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हार्दिक को एक वनडे मैच खेलने के लिए बीसीसीआई से करीब 20 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, आईपीएल से उन्हें सालाना करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई होती है। इसके अलावा हार्दिक कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स करके भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।