India News, (इंडिया न्यूज़) Hardik Pandya Test Cricket Comeback: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट में जल्द वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने लाल बॉल से गेंदबाजी करते हुए वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के आने के बाद से हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के कयास लगाए जा रहे है। इस समय हार्दिक पांड्या इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रहे हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया था. इसके बाद से क्रिकेट फैंस ये कयास लगा रहे है कि हार्दिक पांड्या जल्द टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं।
मैच विनर है हार्दिक पंड्या
हार्दिक पांड्या भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में मैच विनर साबित होते रहे हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से वह टेस्ट फॉर्मेट से दूर है। टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या आखिरी बार सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इसके बाद से वह टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आये हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह रेड बॉल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले है। पंड्या ने ने बल्लेबाज के तौर पर 523 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाज के तौर पर 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
‘मठाधीश और माफिया..’, अखिलेश यादव के बयान पर मचा बवाल
टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की वापसी की उमीदें काफी बढ़ गयी है। फ़िलहाल भारतीय टेस्ट टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी को बड़े दावेदार के रूप में देख रही हैं, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि अगर हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते है तो ऑलराउंडर के तौर पर किसे तवज्जो मिलती है? इसी साल भारतीय टीम ने कैरेबियाई जमीन पर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. जिसको जिताने में हार्दिक पांड्या ने बड़ी भूमिका निभाई थी।
अगर हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते है तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर होगी क्योंकि टीम इंडिया पिछले कुछ समय से हार्दिक के टेस्ट क्रिकेट न खेलने के बाद से एक तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर की खोज कर रही है और अगर वो वापसी का मन बनाते है तो उनकी ये खोज पूरी हो सकती है.
फाइल पर दस्तखत नहीं , दफ्तर नहीं…, इन शर्तों पर केजरीवाल को मिली जमानत