इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) की वेलोसिटी के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करने पर प्रशंसा की, जिन्होंने शनिवार को महिला टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी के खिलाफ टीम को चार रन की रोमांचक जीत दिलाई।
महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की शानदार पारियों के बाद Supernovas के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत सुपरनोवास ने शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महिला टी-20 चैलेंज का खिताब अपने नाम कर लिया।
सुपरनोवास ने एक रोमांचक फाइनल में वेलोसिटी को 4 रनों से हरा दिया। सुपरनोवा के लिए यह तीसरा महिला टी-20 चैलेंज खिताब है जबकि वेलोसिटी को अपने पहले खिताब के लिए और इंतजार करना होगा। यह रोमांचक मुकाबला अंतिम ओवर तक गया, जिसमें सुपरनोवास ने 4 रन से जीत दर्ज की।
वेलोसिटी की टीम को इस मैच में जीत hansil करने के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी। लेकिन इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने अंतिम ओवर में 12 रन दिए, जिसमें उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का खा लिया था।
लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इस मैच में शानदार वापसी की और अगली 5 गेंदों में महज 6 रन दिए। जिसकी बदौलत सुपरनोवास ने वेलोसिटी को इस फाइनल मुकाबले में 4 रन से मात दे दी और महिला टी-20 चैलेंज का तीसरा खिताब जीत लिया। हरमनप्रीत ने कहा कि सोफी ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार था। वह काफी आश्वस्त थी।
अगर आपके पास ऐसा गेंदबाज है जो इतना आत्मविश्वासी है, तो आधा काम हो जाता है। मैं बस उसे प्लेसमेंट दे रही थी और वह उसी तरह से गेंदबाजी कर रही थी जिस तरह से वह गेंदबाजी करना चाहती थी। उस समय आप ज्यादा दबाव महसूस नहीं करते,जब आपके पास टीम में ऐसे खिलाड़ी होते है, जो आखिर तक हार नहीं मानते।
वेलोसिटी की लौरा वोल्वार्ड्ट पूरे पार्क में गेंदबाजों की धुनाई कर रही थी। मैच के आखिरी तनावपूर्ण क्षणों के बारे में पूछे जाने पर हरमनप्रीत ने कहा “मेरी धड़कन सामान्य थी” और वह इस रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार थी। मुझे पता था कि यह खेल ऐसा ही होने वाला है और मैं इसके लिए तैयार थी।
हमें कभी नहीं लगा कि हमने मैच जीत लिया है और हमें पता था कि कुछ भी हो सकता है। पहला ओवर हमारे पक्ष में नहीं था लेकिन मुझे पता था कि अगर हमें 2 विकेट जल्दी मिल जाते हैं, तो मैच हमारे लिए पलट सकता है। सही समय पर हमें विकेट मिल रहे थे। जब पूजा ने शुरुआत की तो हमने कुछ और प्लान किया, लेकिन हम जैसी सोच रहे थे उस तरह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 Gujarat Titans Preview: क्या इस बार सजेगा Pandya की पलटन पर जीत का ताज!!
ये भी पढ़ें : IPL 2022 Rajasthan Royals Preview: राजस्थान के रजवाड़े Final के लिए आख़िर कितने हैं तैयार
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…