इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी। आगामी 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम चुनने के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति की सोमवार को बैठक हुई।

यह पहली बार होगा जब महिला टी-20 इंटरनेशनल को प्रतिष्ठित मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में दिखाया जाएगा। भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ है।

श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप बी में रखा गया है। संबंधित पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत को 29 जुलाई, 2022 से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लीग चरण में तीन मैच खेलने हैं।

ये भी पढ़ें : चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली: सूत्र

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा

स्टैंडबाय: सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव

ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, जीत से सीरीज की शुरुआत करना चाहेगा भारत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube