होम / Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 Semifinal मैच हारने के बाद हसन अली ने मांगी माफी

Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 Semifinal मैच हारने के बाद हसन अली ने मांगी माफी

Harpreet Singh • LAST UPDATED : November 14, 2021, 7:59 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 Semifinal :
टी-20 का फाइनल आज आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में एक समय पाकिस्तान मैच जीत रहा था। 19वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। जिसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़कर आस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल किया। Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 Semifinal

हसन अली ने मांगी माफी Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 Semifinal

आस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर हसन अली और उनकी पत्नी को ट्रोल किया जाने लगा। जिसके बाद कई क्रिकेटर्स दुनियाभर से हसन अली के फेवर में आए। अब हसन अली ने भी पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों से अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 Semifinal

हसन अली ने अपनी सोशल मीडिया पर लिखा, कि मुझे पता है आप लोग मुझसे काफी निराश हैं क्योंकि मैं आप लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझसे ज्यादा दुखी शायद ही कोई हो। हसन अली की पत्नीभारत की रहने वाली हैं। पाकिस्तान की हार के बाद ट्रोलर्स ने हसन के शिया होने और उनकी भारतीय पत्नी सामिया को लेकर सोशल साइट्स पर गंदे कमेंट्स लिखने शुरू कर दिए।

वहीं कुछ लोगों ने हसन को पाकिस्तान में ‘गद्दार’ तक कहा। कुछ ने तो ट्वीट कर कहा था कि हसन को आते ही गोली मार दो। हसन अली की पत्नी हरियाणा के नूंह की रहने वाली है। वह अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं और उनका परिवार पिछले 15 सालों से फरीदाबाद में रहता है।

19वें ओवर में हुआ था उलटफेर Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 SemiFinal

सेमीफाइनल मुकाबले में आखिरी 2 ओवर में आस्ट्रेलियाई टीम को 22 रनों की जरूरत थी। 19वां ओवर शाहीन अफरीदी करवाने आए। ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली ने डीप मिड विकेट पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। जिसके बाद वेड ने अगली 3 गेंद पर आफरीदी को 3 छक्के जड़े और आस्ट्रेलिया मैच जीत गया।

जिसके बाद हसन अली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। आप मुझसे निराश न हों। मैं फिर से कड़ी मेहनत करूंगा और देश की हर स्तर पर सेवा करूंगा। आपके प्यारे मैसेज और दुआओं के लिए शुक्रिया। मुझे इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी। Hasan Ali apology For Dropping Catch in T20 SemiFinal

Read More : AUS Win T20 Final Toss elects to field आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.