India News (इंडिया न्यूज़), Zimbabwe: जिम्बाब्वे में नैशनल प्रीमियर लीग (एनपीएल) चल रहा है जिसमें एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो देख कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। हरारे में सोगो रेंजर्स बनाम रेनबो 1 क्रिकेट क्लब के बीच 45-45 ओवर का मैच खेला गया। सोगो रेंजर्स ने 44.1 ओवर में 229 रन बनाए और जवाब में रेनबो 1 क्रिकेट क्लब ने 44.5 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बना लिए हैं। आखिरी ओवर में जीत के लिए चार रन चाहिए थे

जीत के बाद बल्ला हवा में फेंका

आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे और रेनबो 1 क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज फ्रांसिस सैंडे ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। रयान बर्ल गेंदबाजी कर रहे थे और जैसे ही सैंडे ने शॉट मारा तो उन्हें समझ आ गया कि गेंद बाउंड्री पार जाएगी। उन्होंने खुशी में अपना बल्ला हवा में फेंका और बल्ला अंपायर के पैर में लगा और वह चोटिल हो गए। सैंडे यहीं नहीं रुके और जीत के जश्न में अजीबोगरीब डांस करने लगे।

Paris Olympics में भारत के लिए बड़ा दिन, Deepika Kumari से Lakshya Sen तक फाइनल की ओर बढ़े ये 4 खिलाड़ी

कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली थी। भारत को यह सीरीज जिम्बाब्वे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद खेलनी थी।

शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीती थी सीरीज

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज 4-1 से जीती थी। हालांकि, इस टी20 सीरीज में टीम के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं चले थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया और सूर्यकुमार यादव को पूर्णकालिक टी20 कप्तान घोषित किया गया।

Rohit Sharma की फोटोशॉप तस्वीर पर मचा बवाल, डिलीट करनी पड़ी पोस्ट